Sunday , May 19 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / …तो ‘आप’ में जा रहे महाराज, सोशल मीडिया में हो रही गर्मागर्म चर्चा!

…तो ‘आप’ में जा रहे महाराज, सोशल मीडिया में हो रही गर्मागर्म चर्चा!

देहरादून। अभी हाल में पश्चिम बंगाल से भाजपा प्रत्याशियों का प्रचार कर लौटे पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के आम आदमी पार्टी में जाने को लेकर चर्चा तेज हो गई है। बुधवार को सोशल मीडिया पर इसकी खूब गर्मागर्म चर्चा हुई।
उधर महाराज के करीबियों ने इन्हें निराधार, असत्य और उनके नेता की छवि खराब करने की साजिश करार दिया है। एक टीवी चैनल की वेबसाइट पर जारी खबर के मुताबिक महाराज की आप सुप्रीमो व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूर्व में एक मुलाकात भी हो चुकी है। हालांकि सोशल मीडिया की खबरों का महाराज के करीबियों ने खंडन किया है।
पर्यटन मंत्री महाराज के सोशल मीडिया प्रभारी निशीथ सकलानी ने खबर को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि महाराज भाजपा का प्रचार करके पश्चिम बंगाल से लौटे हैं। उनकी न तो केजरीवाल, न ही आप के किसी नेता से मुलाकात हुई। कुछ लोग उनकी छवि को खराब करने के लिए साजिश कर रहे हैं।
एक ओर आम आदमी पार्टी में जाने की संभावनाओं से सियासी चर्चा गरमा रही हैं, लेकिन दूसरी ओर आप की उत्तराखंड इकाई के फेसबुक पेज पर महाराज पर निशाना साधा गया है। इस पेज पर लिखा है, याद रखा जाएगा। जब उत्तराखंड जल रहा था, तब नेता चुनाव प्रचार कर रहे थे। इस पेज पर सतपाल महाराज के फेसबुक संदेश और मुख्यमंत्री तीरथ सिंह की फोटो चस्पा की गई है। संदेश में महाराज ने पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के सिंबुलबाड़ी क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने का जिक्र है। उधर, आम आदमी पार्टी से जुड़े नेता इस बारे में कुछ भी कहने से बच रहे हैं। हालांकि आम आदमी पार्टी के प्रभारी दिनेश मोहनिया भी कुछ दिनों पहले यह शिगूफा छोड़ चुके हैं कि प्रदेश के एक कैबिनेट मंत्री व चार विधायक पार्टी के संपर्क में हैं और वे पार्टी में शामिल होंगे।

About team HNI

Check Also

यमुनोत्री धाम में हार्ट अटैक से एक श्रद्धालु की मौत, मरने वालों की संख्या हुई पांच

देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। लाखों की संख्या में भक्त देवभूमि …

Leave a Reply