देहरादून। बीते गुरुवार की शाम से भारी बारिश के चलते हुए भूस्खलन से जगह-जगह सड़कों पर मलबा आ गया और वाहनों के पहिये थम गए। यही हालत इस समय ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे एनच 58 की है। ऋषिकेश से श्रीनगर के बीच हाईवे तीन जगह अवरुद्ध हो गया है, जिसे खोलने के प्रयास किये जा रहे हैं।बीती देर शाम से ही व्यासी, तोताघाटी, महादेव चट्टी में भारी बारिश के चलते पहाड़ी से बड़े बड़े बोल्डर गिरने से मार्ग बंद हो गया है। इसके चलते हाईवे पर बड़े और छोटे वाहन ले जाना असंभव हो गया है। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता बीएल द्विवेदी ने बताया कि व्यासी, तोता घाटी की तरफ लैंडस्लाइड के कारण मलबा रोड पर आ गया है जिसे हटाने के लिए जेसीबी सहायता ली जा रही है।
उधर भारी बारिश के कारण कालसी चकराता मोटर मार्ग जगह-जगह बंद हो गया। जिसके चलते देर रात्रि को वाहन मार्ग पर फंसे रहे. वहीं लोक निर्माण विभाग ने देर रात को जेसीबी लगाकर मार्ग खोलने का प्रयास किया और शुक्रवार सुबह करीब 3 बजे मार्ग को खोल दिया गया। असनाडी व जजरेड़ की पहाड़ी से हुए भूस्खलन के चलते मार्ग पर भारी मात्रा में मलबा आ गया। जिसके चलते मार्ग दोबारा बंद हो गया। आज शुक्रवार सुबह 6 बजे ही लोक निर्माण विभाग ने दो जेसीबी मशीनें से मलबा हटाया, जिसके बाद सुबह करीब 10 बजे यातायात के लिए मार्ग सुचारू किया गया।
