हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार से रिश्तों को तार-तार कर देने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक बेटे में नशे के लिए पैसे ना देने पर अपनी ही मां का कत्ल कर दिया। इसके बाद आरोपी शव को बाथरूम में डालकर फरार हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक धनपुरा गांव में सावन कुमार (20) ने अपनी मां कमलेश (50) पत्नी सूरजभान की सिर पर फावड़े से मारकर हत्या कर दी। जब सावन खून से लथपथ कपड़ों में घर से बाहर निकला तो उसे पड़ोसियों ने देखा। जिस पर वो वहां से भाग गया। पड़ोसियों ने घर के अंदर जाकर देखा तो उसकी मां खून से लथपथ बाथरूम के अंदर पड़ी हुई थी। लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।
सूचना पर पथरी थाना प्रभारी रविंद्र कुमार, फेरूपुर चौकी प्रभारी और पुलिस की पूरी टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लिया और मामले की जानकारी जुटाई। तब सामने आया कि आरोपी सावन स्मैक का नशा करता है। मंगलवार सुबह जब उसके पिता और भाई काम पर गए तो वो और उसकी मां ही घर पर थे। इस दौरान उसने अपनी मां से स्मैक के नशे के लिए पैसे मांगे। मां ने पैसे देने से इंकार किया तो उसने गुस्से में आकर फावड़े से मां की हत्या कर दी। फिलहाल आरोपी फरार है पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।