Tuesday , September 10 2024
Breaking News
Home / अपराध / देहरादून सामूहिक दुष्कर्म: किशोरी ने किया पिता के साथ जाने से मना…हुआ खुलासा

देहरादून सामूहिक दुष्कर्म: किशोरी ने किया पिता के साथ जाने से मना…हुआ खुलासा

देहरादून। रोडवेज की बस में आईएसबीटी परिसर में किशोरी के साथ दुष्कर्म मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पीड़िता के पिता अपनी पुत्री को घर वापस ले जाने के लिए देहरादून पहुंचे। लेकिन किशोरी ने अपने पिता के साथ जाने से ही मना कर दिया।

गौरतलब है कि 12 अगस्त की देर रात देहरादून आईएसबीटी परिसर में किशोरी को अकेला पाकर रोडवेज की बस में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। उधर पीड़िता के पिता व उसके गांव के प्रधान चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के समक्ष पहुंचे। उन्होंने अपनी बेटी को घर ले जाने की मांग की।

सीडब्ल्यूसी की सदस्य प्रीति थपलियाल ने बताया कि पहले ताे पीड़िता ने अपने पिता से मिलने से ही मना कर दिया, बाद में उसने मुलाकात की तो घर जाने के लिए तैयार नहीं हुई। पिता से बातचीत में सीडब्ल्यूसी ने किशोरी के बारे में पूरी जानकारी जुटाई। पिता ने बताया कि पीड़िता चार-पांच भाई बहन हैं। इसमें पीड़िता दूसरे नंबर पर है।

किशोरी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं बताई जा रही है। वहीं उसके माता पिता की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है। सीडब्ल्यूसी से बातचीत में पिता सवालों का ठीक जवाब नहीं दे सके। यह भी बताया गया कि पीड़िता की मां भी मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं। अब पीड़िता का दून के बालिका निकेतन में ही मनोचिकित्सक से उपचार कराया जाएगा।

About team HNI

Check Also

राजधानी देहरादून में दिनदहाड़े युवक अपहरण, देखें वीडियो…

देहरादून। राजधानी देहरादून में दिन पर दिन बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। …