Saturday , April 13 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / ऋषिकेश : लक्ष्मण झूला पुल की सपोर्टिंग तार टूटी, राहगीरों में अफरा तफरी

ऋषिकेश : लक्ष्मण झूला पुल की सपोर्टिंग तार टूटी, राहगीरों में अफरा तफरी

ऋषिकेश। आज रविवार को योगगनरी के विश्व प्रसिद्ध लक्ष्मण झूला पुल की अचानक सपोर्टिंग तार टूटने से राहगीरों में हड़कंप मच गया। सूचना पर लोनिवि की टीम आनन फानन में मौके पर पहुंची। लोनिवि के अधिकारियों ने पुलिस की मदद से पुलिस को दोनों ओर से आवाजाही के लिए बंद कर दिया। वहीं लोनिवि टीम पुल की सपोर्टिंग तार की मरम्मत में जुट गई। गौरतलब है कि लक्ष्मण झूला पुल के तपोवन की साइड बजरंग सेतु का निर्माण कार्य चल रहा है। जहां पर बजरंग सेतु का निर्माण किया जा रहा है वहां पर पुल निर्माण के लिए पिलर बनाए जा रहे हैं। आज रविवार सुबह नए पुल की निर्माण साइट के पास छह बजे अचानक लक्ष्मण झूला पुल की सपोर्टिंग तार (विंड केबल) टूट गई। तार टूटते ही पुल से आवागमन कर रहे लोगों में अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगों को लोनिवि अधिकारियों को पुल की सपोर्टिंग तार टूटने की सूचना दी।इसके बाद दोपहर एक बजे लोनिवि के अधिकारी श्रमिकों के साथ मौके पर पहुंचे। पुल पर पर्यटकों की आवाजाही रोकने के लिए थाना मुनिकीरेती और थाना लक्ष्मण झूला को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने पुल के दोनों ओर बैरिकेडिंग लगाकर आवाजाही रोक दी। लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों ने टूटी हुई सपोर्टिंग केबल को बदलना शुरु किया। खबर लिखे जाने तक तार बदले जाने का काम जारी था।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply