Wednesday , February 12 2025
Breaking News
Home / चर्चा में / उत्तराखंड: STF के हत्थे चढ़ा 11 हत्याओं का आरोपी…दो लाख का था इनाम

उत्तराखंड: STF के हत्थे चढ़ा 11 हत्याओं का आरोपी…दो लाख का था इनाम

देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। उत्तराखण्ड एसटीएफ ने 11 हत्याओं के आरोपी और दो लाख रूपए के ईनामी को अपने शिकंजे में लिया है। आरोपी रंजीत चौधरी को उत्तराखंड एसटीएफ की टीम ने पौड़ी गढ़वाल क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।

एसटीएफ ने बताया कि बीती 6 सितंबर को बिहार एसटीएफ ने सूचना दी थी कि पटना के रानी तालब थाने में हत्या और अन्य मुकदमों में फरार 2 लाख का इनामी अपराधी रंजीत चौधरी इस वक्त पौड़ी जिले के लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में है। सूचना मिलते ही उत्तराखंड एसटीएफ और लक्ष्मण झूला थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए देर रात रंजीत चौधरी को गिरफ्तार किया।

उत्तराखंड एसटीएफ के मुताबिक रंजीत चौधरी लक्ष्मण झूला क्षेत्र के एक होटल में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ठहरा हुआ था। इस अपराधी के खिलाफ बिहार और झारखंड राज्य में करीब 27 मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें से 11 रंजिशन हत्या, सुपारी लेकर हत्या और बाकी 16 मुकदमे लूट, रंगदारी, फिरौती, हत्या का प्रयास और बलवा के दर्ज हुए हैं।

पुलिस ने बताया कि रंजीत चौधरी ने दो साल पहले ही पटना में रनिया थाना के बाहर खनन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। तभी से रंजीत चौधरी फरार चल रहा था। रंजीत चौधरी पर बिहार डीजीपी ने दो लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। रंजीत चौधरी कितना कुख्यात है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बिहार पुलिस ने रंजीत चौधरी की गिरफ्तार के लिए विशेष कार्यबल दस्ता राज्य स्तर पर बनाया है।

उत्तराखंड एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि आरोपी 12 वीं पास है। गांव में ही आरोपी के परिवार की किसी से रंजिश हो गई थी। उसी रंजिश ने दूसरे पक्ष ने रंजीत चौधरी के भाई और पिता की हत्या कर दी थी। यहीं से रंजित चौधरी का क्राइम का नया सफर शुरु हुआ। सबसे पहले रंजीत चौधरी ने भाई और पिता के हत्या में शामिल लोगों को मारा। उसके बाद रंजित चौधरी पैसे लेकर हत्या करने लगा. साथ ही अपने जिले भोजपुर और पड़ोसी राज्य झारखंड में भी खनन के काम करने लगा. रंजीत चौधरी ने खनन कारोबार से जुड़े कई लोगों की हत्याएं भी की। इसके अलावा रंगदारी और फिरौती के लिए रंजीत चौधरी अपहरण भी करता था।

About team HNI

Check Also

लम्बे समय से गैरहाजिर शिक्षकों पर होगी कार्रवाई: धन सिंह रावत

कहा, नकलविहीन व पारदर्शिता के साथ आयोजित की जायेगी बोर्ड परीक्षा सीआरपी-बीआरपी व चतुर्थ श्रेणी …

Leave a Reply