Tuesday , October 8 2024
Breaking News
Home / अपराध / उत्तराखंड: सहेली के झांसे में आई छात्रा से दुष्कर्म, अश्लील वीडियो अपलोड करने से खुला मामला…

उत्तराखंड: सहेली के झांसे में आई छात्रा से दुष्कर्म, अश्लील वीडियो अपलोड करने से खुला मामला…

पंतनगर। उत्तराखंड के पंतनगर में एक नाबालिग छात्रा की शर्मनाक घटना सामने आई है। पंतनगर में सहेली के झांसे में आई छात्रा से दुष्कर्म किया गया। आरोपी युवक ने दुष्कर्म के बाद छात्रा की अश्लील वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल कर दी।

पंतनगर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी 16 वर्षीय पुत्री क्षेत्र के एक विद्यालय में 12वीं की छात्रा है। वह अपनी एक सहेली के साथ स्कूल जाती थी। स्कूल जाने के दौरान रास्ते में पंतनगर निवासी उसका एक मित्र मिलता था। बताया कि  कुछ दिन पहले कक्षा 10 तक उसी के साथ पढ़ने वाली उसकी सहेली ने उसे पार्टी के लिए बुलाया था।

इस पर सहेली के बताए नियत स्थान पर बेटी उससे मिली, जिसके बाद सहेली उसकी पुत्री को अपने मित्र के सरकारी आवास पर ले गई। वहां पहले से सहेली का मित्र व क्षेत्र निवासी मित्र नीरज मौजूद था। पार्टी के लिए कोल्ड ड्रिंक, मोमोज व चिप्स आदि भी रखे थे जिन्हें खाने के बाद उनकी पुत्री को चक्कर आने लगा। इसके बाद उसने घर जाने की बात कही लेकिन सहेली के तबीयत ठीक होने तक रुकने की बात पर वह वहीं सो गई और लगभग एक घंटे बाद नींद खुलने पर अपने घर आ गई। कुछ दिनों बाद नीरज ने पुत्री को फोन कर कहा कि उसके पास उसके अश्लील फोटो हैं। अगर बात नहीं मानी तो वह फोटो फेसबुक, इंस्टाग्राम पर डाल देगा। नीरज ने उसकी पुत्री को उसकी अश्लील फोटो दिखाते हुए जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान उसने उसकी पुत्री की अश्लील वीडियो भी बना ली।

पीड़ित छात्रा को पता चल गया था कि नीरज ने किसी दूसरी लड़की से शादी कर ली है। फिर भी वह उससे फिर मिलने के लिए कहता। छात्रा के मना करने पर फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देता। बीते 28 अगस्त को नीरज ने छात्रा की अश्लील वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल कर दी। बीते तीन सितंबर को नीरज का दोस्त छात्रा के घर पहुंचा और बोला कि रिपोर्ट मत करना, वरना तुम्हारी ही बेइज्जती होगी। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ बीएनएस की धारा 64 और 3/4 पाॅक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

About team HNI

Check Also

ग्राहक बनकर ठेके पर पहुंचे DM, सेल्समैन ने ओवर रेट में बेची शराब, फिर लगी जुर्माने की झड़ी, देखें वीडियो

देहरादून। शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग की शिकायत पर देहरादून डीएम सविन बंसल ने …

Leave a Reply