Wednesday , May 8 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / नागालैंड में उत्तराखंड का जवान गौतम शहीद

नागालैंड में उत्तराखंड का जवान गौतम शहीद

देहरादून। नागालैंड के मोन जिले में बीते शनिवार को सैन्य बलों की फायरिंग की दो घटनाओं में 13 लोगों की मौत के बाद रविवार को भी तनाव चरम पर रहा। जानकारी के मुताबिक इस घटना के बाद हुई हिंसा में टिहरी जिले के नौली गांव (हिंसरियाखाल पट्टी) निवासी सेना के पैराट्रूपर गौतम लाल (24) शहीद हो गए। शहीद का पार्थिव शरीर आज सोमवार को जौलीग्रांट देहरादून लाया जाएगा। गौतम के शहीद होने की खबर से क्षेत्र में शोक है। 
गौरतलब है कि रमेश लाल और रूपा देवी के सबसे छोटे पुुत्र गौतम वर्ष 2018 में पैराशूट रेजीमेंट की 21वीं बटालियन में भर्ती हुए थे। इन दिनों वह नागालैंड ड्यूटी पर थे। गौतम अविवाहित थे। वह अक्टूबर मेें एक माह की छुट्टी बिताकर ड्यूटी पर लौटे थे। गौतम लगभग हर दो दिन के अंतराल में घर में फोन करके माता-पिता व परिजनों का हाल जानते थे। शुक्रवार को भी उनका फोन आया था। उन्होंने जनवरी में घर आने की बात की थी।  राज्यपाल ले.ज. (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने पैरा कमांडो गौतम लाल की शहादत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की है। 

About team HNI

Check Also

ऋषिकेश: गंगा में डूबे युवक का शव बरामद, आठ लोगों का ग्रुप आया था घूमने

ऋषिकेश। लक्ष्मण झूला क्षेत्र के मस्तराम घाट में डूबे युवक का एसडीआरएफ ने शव बरामद …

Leave a Reply