Sunday , May 12 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : मानसून सत्र में पत्रकारों की नो एंट्री, ऐसे मिलेगी विस कार्यवाही की जानकारी!

उत्तराखंड : मानसून सत्र में पत्रकारों की नो एंट्री, ऐसे मिलेगी विस कार्यवाही की जानकारी!

  • सूचना विभाग के माध्यम से मीडिया को पीटीआई और एएनआई उपलब्ध कराएंगी विधानसभा की कार्यवाही

देहरादून। 23 सितंबर से प्रारंभ होने वाले विधानसभा के मानसून सत्र के लिए की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्था तथा आनुषंगिक व्यवस्थाओं पर विचार-विमर्श हेतु  विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल के सभापतित्व में विधान सभा भवन में आज शुक्रवार को उच्च अधिकारियों के संग बैठक हुई। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कोविड-19 महामारी में सत्र को भलीभाँति चलाए जाने के लिए सभी अधिकारियों से सहयोग की अपेक्षा की।
आज शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने अवगत किया कि सभी विधायकों को अपने क्षेत्रों में अथवा विधायक निवास, देहरादून में सत्र से पहले कोरोना का आरटी पीसीआर टेस्ट कराना अनिवार्य होगा जिसका कि सत्र के दौरान टेस्ट की रिपोर्ट विधायकों द्वारा विधानसभा को देनी होगी।
प्रेमचंद ने कहा कि विधानसभा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाया जाएगा। प्रवेश द्वार पर सभी आगंतुकों का थर्मल स्कैनिंग की जायेगी।स्वास्थ्य विभाग को सत्र के दौरान आवश्यक चिकित्सा दल, दवाइयों की व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं मुस्तैदी से कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही विधानसभा चिकित्सालय में स्थित पैथोलॉजी लैब को क्रियाशील करने की बात कही गई है। सत्र के दौरान मुख्य द्वार से ही सदन तक सभी को सैनिटाइज करवाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि 65 वर्ष से अधिक उम्र के माननीय सदस्यों सहित सभी विधायकों को सदन की कार्यवाही से वर्चुअल जुड़ने का आग्रह किया जा रहा है। जो विधायक वर्चुअल अपने विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा की कार्यवाही से जुड़ना चाहते हैं, उन्हें उनके जिला हेडक्वार्टर में एनआईसी के माध्यम से भी व्यवस्था उपलब्ध करायी  जाएगी। सत्र के दौरान विद्युत आपूर्ति पानी की व्यवस्था एवं साफ सफाई चौक चौबंद रखने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। बैठक के दौरान रेस कोर्स स्थित विधायक निवास में सुरक्षा, स्वच्छता को लेकर भी अधिकारियों को कोराना को देखते हुए व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के दिशा निर्देश दिए गये हैं।
कोविड-19 के दृष्टिगत इस बार मानसून सत्र के दौरान पत्रकार दीर्घा, दर्शक दीर्घा एवं अधिकारी दीर्घा में किसी व्यक्ति को प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जाएगा। सत्र के दौरान गैर सरकारी व्यक्तियों को परिसर में प्रवेश की अनुमति प्राप्त नहीं होगी। विधानसभा की कार्यवाही प्रिंट मीडिया को पीटीआई तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को एएनआई सूचना विभाग के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। विधानसभा परिसर में माननीय विधायकों के साथ आने वाले सहवर्ती का प्रवेश वर्जित किया गया है। पूर्व विधायकों को भी परिसर में आने से बचने का अनुरोध किया गया है। सत्र के दौरान अधिकारियों को विधानसभा परिसर में अलग हॉल में बैठने की व्यवस्था की जाएगी जिसमें की स्क्रीन के माध्यम से सत्र का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा।इस अवसर पर मुख्य सचिव ओमप्रकाश, डीजीपी अनिल रतूड़ी,  सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी, सचिव राज्य सम्पत्ति आरके सुधांशु, डीआईजी विमला गुंज्याल, आईजी गढ़वाल अभिनव कुमार, देहरादून जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव, सचिव बीएस मनराल, डीजी सूचना विभाग एमएस बिष्ट, अपर सचिव गृह अतर सिंह चौहान, डीआईजी अरुण मोहन जोशी, स्वास्थ्य महानिदेशक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून, प्रभारी सचिव मुकेश सिंघल सहित शासन  एवं विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारी मौजूद थे।

About team HNI

Check Also

ऋषिकेश: गंगा में डूबे युवक का शव बरामद, आठ लोगों का ग्रुप आया था घूमने

ऋषिकेश। लक्ष्मण झूला क्षेत्र के मस्तराम घाट में डूबे युवक का एसडीआरएफ ने शव बरामद …

Leave a Reply