Friday , May 17 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : इस बार ठंड, बारिश और बर्फबारी के टूटेंगे रिकॉर्ड!

उत्तराखंड : इस बार ठंड, बारिश और बर्फबारी के टूटेंगे रिकॉर्ड!

हल्द्वानी। इस बार मौसम विभाग ने दिसंबर, जनवरी और फरवरी में पश्चिमी विक्षोभ की ज्यादा सक्रियता रहने के आसार जताए हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ सामान्य से ज्यादा आएंगे। जिससे खूब बारिश होने से ठंड बढ़ेगी और पहाड़ों में रिकॉर्ड तोड़ बर्फबारी भी हो सकती है।
कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर के मौसम विज्ञानी डॉ. आरके सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता कुछ दिनों के बाद शुरू हो जाएगी। पश्चिमी विक्षोभ रबी फसल के लिए जरूरी है। सामान्य तौर पर दिसंबर से फरवरी तक एक माह में दो से तीन पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होते हैं और तीन माह में कुल नौ से 10 पश्चिमी विक्षोभों से बारिश होती है, लेकिन इस साल प्रतिमाह करीब पांच पश्चिमी विक्षोभ आ सकते हैं और अगले तीन महीने में 15 पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकते हैं।
उन्होंने कहा कि इस वजह से मैदानी क्षेत्रों में और पहाड़ी क्षेत्रों में जमकर बारिश होगी और साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों में अच्छी बर्फबारी होगी। उन्होंने कहा कि इस बार ठंड का भी खासा प्रकोप रहेगा क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता सामान्य से ज्यादा होगी।

About team HNI

Check Also

यमुनोत्री धाम में हार्ट अटैक से एक श्रद्धालु की मौत, मरने वालों की संख्या हुई पांच

देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। लाखों की संख्या में भक्त देवभूमि …

Leave a Reply