Friday , March 28 2025
Breaking News
Home / अपराध / उत्तराखंड: प्रेमी को नहीं हुई प्रेमिका की दोस्त से नजदीकियां बर्दाश्त, गला रेतकर हत्या, तीन गिरफ्तार

उत्तराखंड: प्रेमी को नहीं हुई प्रेमिका की दोस्त से नजदीकियां बर्दाश्त, गला रेतकर हत्या, तीन गिरफ्तार

हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में एक युवक की उसके ही तीन दोस्तों ने चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। युवक से एक दोस्त की प्रेमिका के संबंध हो गए थे। हरिद्वार एसपी सिटी पंकज गैरोला ने इस पूरे मामले का खुलासा किया।

हरिद्वार एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि विनित पाल के भाई बिजेंद्र पाल ने सिडकुल थाने में तहरीर दी थी। तहरीर में बिजेंद्र पाल ने बताया कि उनका बेटा विनित पाल (24) 12 जनवरी शाम को घर से सब्जी लेने गया था, लेकिन उसके बाद वो वापस नहीं लौटा। तभी से विनित का फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है।

जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू की। पुलिस की जांच में सामने आया है कि 12 जनवरी को विनित दो लोगों के साथ बाइक पर कही गया था। बाइक सवार लोगों की पहचान अंकुश पुत्र सुशील और सचिन पुत्र रामनिवास के रूप में हुई। दोनों यूपी के जिला मुजफ्फनगर के रहने वाले है। दोनों विनित के दोस्त है।

पुलिस के मुताबिक उन्होंने अंकुश को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उनसे सारा सच उगल दिया और बताया कि उसने ही अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर विनित की हत्या की है। पुलिस के अनुसार अंकुश ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि कुछ समय पहले अपनी प्रेमिका से बात करने के लिए उसने विनीत का मोबाइल फोन लिया था। इसके बाद विनीत ने उसकी प्रेमिका से बातचीत करनी शुरू कर दी। उसके संबंध विनीत से हो गए और उससे ब्रेकअप हो गया। विनीत अक्सर इसी बात पर अंकुश का मजाक भी उड़ाया करता था। इसीलिए अंकुश अपने दोस्तों सचिन और जॉनी के साथ मिलकर विनित के हत्या की योजना बनाई। योजना के अनुसार तीनों विनीत को शराब पिलाने के बहाने डैंसो चौक से कुछ दूरी पर सुनसान जगह पर ले गए। यहाँ चारों ने शराब पी और फिर विनीत का चाकू से गला रेत दिया। आखिर में आरोपियों ने विनीत का सिम तोड़ देने के बाद नहर में फेंक दिया।

एसपी सिटी ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर शव बरामद कर लिया गया है। हत्या में प्रयुक्त की गई मोटरसाइकिल, चाकू, मृतक के मोबाइल की बैट्री का टूटा टुकड़ा, कोल्ड ड्रिक्स की बोतल, खाने के सामान के खाली पैकेट, खाली शराब की बोतल और मृतक की चप्पल बैटरी बरामद हुई है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: चार साल की मासूम से रेप का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

उधमसिंह नगर। खटीमा कोतवाली क्षेत्र में चार साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला …