Thursday , January 23 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड: अंतरराज्यीय चोर गिरोह के दो बदमाश गिरफ्तार, आठ लाख का सामान बरामद

उत्तराखंड: अंतरराज्यीय चोर गिरोह के दो बदमाश गिरफ्तार, आठ लाख का सामान बरामद

हरिद्वार। लक्सर क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से आठ लाख रुपये का चोरी का सामान बरामद हुआ है। इसमें मोबाइल, लैपटॉप, कपड़े और नकदी शामिल हैं। दोनों आरोपित उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में सक्रिय थे और योजनाबद्ध तरीके से वारदातों को अंजाम देते थे।

एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने बताया कि 19 अक्टूबर को क्षेत्र के ग्राम रायसी स्थित दुकान से मोबाइल, लैपटॉप, स्पीकर आदि व 25 नवम्बर की रात्रि में सुल्तानपुर स्थित दुकान के ताले तोड़कर लाखों के कपड़े व नकदी चोरी की गई थी। जिसके संबंध में मुकदमा दर्ज कर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई थी। एसएसपी ने बताया कि हाल ही में सीमावर्ती राज्य उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में घटित चोरी की घटना से कड़ी जोड़कर पुलिस ने लक्सर क्षेत्र से 2 संदिग्ध को सुल्तानपुर, रायसी व थाना मण्डावर बिजनौर के अलग-अलग दो घरो में की गयी चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी देवबंद सहारनपुर जेल में एक दूसरे के सम्पर्क में आए और दोनों में अच्छी दोस्ती हो गयी। जेल से छुटने के बाद दोनों ने अपनी निजी जरूरतों को पूरा करने के लिए दिन में स्थान बदल-बदल कर दिन में दुकानों, मकानों की रेकी की गई। जिसके बाद रात में सेंध लगाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। बताया कि आरोपी उन मकान, दुकान को अपना निशाना बनाते थे, जिनके पीछे की तरफ खुला मैदान हो। वारदात के बाद दोनों आरोपी चोरी के सामान को एक जगह एकांत स्थान में छिपाकर भूमिगत हो जाते थे।

वहीं मामला शांत होने पर चोरी के सामान को ठिकाने लगा देते थे। पकड़े गए आरोपियों के नाम पते जावेद (उम्र 51 वर्ष) निवासी ग्राम मखियाली थाना मंडी जिला मुजफ्फरनगर यूपी व रवि सैनी (उम्र 27 वर्ष ) निवासी केशवनगर तहसील रोड कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार बताया है। बताया कि जावेद पर विभिन्न थानों में 23 व रवि के खिलाफ 5 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों से विभिन्न स्थानों से चोरी किया करीब 8 लाख का सामान बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

About team HNI

Check Also

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है मामला

 देहरादून। उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे पीयूष अग्रवाल के खिलफ वन …