Saturday , May 18 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड में दर्दनाक घटना, मकान में आग लगने से दो लोग जिंदा जले…

उत्तराखंड में दर्दनाक घटना, मकान में आग लगने से दो लोग जिंदा जले…

विकासनगर। जौनसार बावर के सीमांत त्यूणी तहसील से जुड़े सुदूरवर्तीय गांव में लकड़ी के मकान में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि इसके चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक डिरनाड गांव से करीब 600-700 मीटर दूर कथियान के रहने वाले राजेंद्र खत्री का बगीचा है। बगीचे की रखवाली के लिए राजेंद्र खत्री ने मोहन लाल (49) निवासी ग्राम भरटाड कथियान त्यूणी और गणेश (59) निवासी डिरनाड त्यूणी रख हुआ था। बगीचे में स्थित एक लकड़ी से बने दो मंजिला घर में आग लग गई। दोनों वहीं रहते थे।

बताया जा रहा है कि बुधवार रात को अचानक दो मंजिला घर में आग लग गई और आग की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। इस मामले में त्यूणी के तहसीलदार गंगा प्रसाद पेटवाल ने बताया कि ग्राम प्रहरी महेश चौहान ने उन्हें घटना की सूचना दी थी, जिसके बाद वो टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आग कैसे लगी इसका अभीतक कुछ पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच की जा रही है।

About team HNI

Check Also

यमुनोत्री धाम में हार्ट अटैक से एक श्रद्धालु की मौत, मरने वालों की संख्या हुई पांच

देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। लाखों की संख्या में भक्त देवभूमि …

Leave a Reply