अल्मोड़ा। देघाट पुलिस टीम ने स्विफ्ट डिजायर कार से गांजे की तस्करी कर रहे दो युवकों को धर दबोचा है। उनके कब्जे से कुल 17.502 किलो गांजा बरामद हुआ है। आरोपी ऊंचे दामों बरामद किया गांजा बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसपी अल्मोड़ा दें एसएसपी के निर्देशों में पुलिस जिले में नशे के खिलाफ अभियान चलाये हुए है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान सुरमोली तिराहे से करीब दो किलोमीटर दूर केलानी रोड पर स्विफ्ट डियाजर कार को रोका। कार की तलाशी ली तो उससे 17.502 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ।
4.37 लाख से अधिक बताई जा रही गांजे की कीमत
गांजे की कीमत 4.37 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। आरोपियों की पहचान पीयूष चन्द्रा और मोहम्मद हुसैन के रूप में हुई है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि आरोपी गांजे को सराईखेत इलाके से रामनगर की ओर बेचने के लिए ले जा रहे थे। जिसे वह ऊंचे दामों में बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में थे।