Tuesday , February 11 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड: माँ के निधन पर घर आ रहे थे बेटे, रास्ते में वाहन हुआ हादसे का शिकार, 1 की मौत, 4 घायल

उत्तराखंड: माँ के निधन पर घर आ रहे थे बेटे, रास्ते में वाहन हुआ हादसे का शिकार, 1 की मौत, 4 घायल

रामनगर/नैनीताल। उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं रहे रहा है। शनिवार सुबह रामनगर में दर्दनाक हादसे में एक की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

मिली जानकारी के मुताबिक चौखुटिया के भैल्टा गांव के रहने वाले पूरन सिंह पुत्र धन सिंह मनराल दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते हैं,जिनकी माता हंसी देवी का शुक्रवार को निधन हो गया था। मां के निधन होने पर पूरन सिंह के साथ दिल्ली में काम करने वाले उसके भाई भोपाल सिंह, भूपेंद्र सिंह, आनंद सिंह सभी गांव के लिए चल दिए।

यहाँ भी पढ़े: देहरादून सड़क हादसे में घायल हुई छात्रा ने तोड़ा दम, परिवार में छाया मातम

शुक्रवार की रात 8 बजे दिल्ली से चौखुटिया चलने वाले बोलेरो चालक भीम सिंह निवासी चौखुटिया की बोलेरो में सभी सवार हुए। रात करीब 1:30 बजे सभी रामनगर पहुंच गए थे। सुबह 4 बजे मोहान आईएमपीसीएल फैक्ट्री से आगे कफलगाड़ी नाले पर ओवरटेक करते समय बोलेरो नाले में 50 मीटर नीचे खाई में गिर गई। वहीं साथ चल रहे वाहनों में मौजूद लोगो और पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने चालक भीम सिंह को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य चार पूरन सिंह, भोपाल सिंह, भूपेंद्र सिंह और आनंद सिंह घायल हैं। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।

About team HNI

Check Also

लम्बे समय से गैरहाजिर शिक्षकों पर होगी कार्रवाई: धन सिंह रावत

कहा, नकलविहीन व पारदर्शिता के साथ आयोजित की जायेगी बोर्ड परीक्षा सीआरपी-बीआरपी व चतुर्थ श्रेणी …