Tuesday , April 22 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में गिरा वाहन, दो की मौत

उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में गिरा वाहन, दो की मौत

पौड़ी। सतपुली-दुधारखाल-रिखणीखाल मार्ग पर सीरवाना गांव के पास एक वाहन खाई में गिर गया है। सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है, जबकि एक घायल हों गया है। वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

पुलिस के अनुसार, बुलेरो वाहन ब्लाइंड मोड़ पर सड़क से 30 मीटर नीचे गिरा, जिससे दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान जसबीर सिंह (36) निवासी बगर गांव और मनवर सिंह (40) निवासी डोबरिया के रूप में हुई है। जसबीर सिंह एक स्थानीय दुकानदार थे, जबकि मनवर सिंह पीआरडी जवान थे और तहसील रिखणीखाल में तैनात थे।

दुर्घटना में घायल वाहन चालक सतपाल उर्फ कोमल (41) को प्राथमिक उपचार के बाद कोटद्वार के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वह तहसीलदार रिखणीखाल के अधीन कार्यरत थे। प्रारंभिक जांच के अनुसार, सड़क हादसे का कारण ब्लाइंड मोड़, संकरी सड़क और बारिश के कारण अधिक कोहरा बताया जा रहा है।

थाना प्रभारी संतोष पैथवाल ने कहा कि पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को खाई से बाहर निकालकर पंचनामा और अन्य विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। घायल चालक का इलाज जारी है।

About team HNI

Check Also

विभागों द्वारा दिसंबर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए, सीएम धामी ने दिये निर्देश

विभागों द्वारा माह दिसम्बर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए- मुख्यमंत्री बजट …