उत्तराखंड : हरीश रावत हारे, सियासी करियर आखिरी पायदान पर!
team HNI
March 10, 2022
उत्तराखण्ड, चर्चा में, देहरादून, राजनीति, राज्य
123 Views
देहरादून। आज गुरुवार को यहां सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनावी नतीजे आने शुरू हो गए हैं। लालकुआं से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सीएम पद के दावेदार हरीश रावत चुनाव हार गये हैं। लालकुआं सीट से भाजपा के डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने हरीश रावत को परास्त कर उनके सियासी करियर को आखिरी पायदान पर पहुंचा दिया है।
ASSEMBLY ELECTIONS ELECTION 2022 HARISH RAWAT 2022-03-10