Thursday , January 16 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / Uttarakhand Weather: भारी बारिश को लेकर राज्य के पाँच जिलों में अलर्ट जारी

Uttarakhand Weather: भारी बारिश को लेकर राज्य के पाँच जिलों में अलर्ट जारी

देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम करवट बदलने वाला है। राज्य के पांच जिलों में आज भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। कहीं-कहीं पर गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने के भी आसार हैं।

मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार अगले तीन दिन तक बारिश का यही पैटर्न रहने वाला है। यानी अगले तीन दिन उत्तराखंड में बादल बरसते रहेंगे। इस दौरान तेज आवाज में बादलों की गर्जना होगी। कई जगह बिजली भी चमकेगी। इस दौरान राज्य के 11 जिलों में बारिश तीव्र से अति तीव्र होने का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है। हरिद्वार जिले में बादलों की गर्जना के साथ बिजली चमकेगी। मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के देहरादून, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल और उधमसिंह नगर जिलों में ज्यादातर जगहों पर बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा बाकी आठ जिलों में अनेक जगह बारिश होने का अनुमान लगाया गया है।

मौसम विभाग ने भूस्खलन की आशंका वाले संवेदनशील स्थानों में रहने वाले लोगों से सतर्क रहने को कहा है। चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों से खड़ी ढलानों पर विशेष सतर्कता बरतते हुए यात्रा करने को कहा है। नदी, नालों और निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी गई है। लोगों से मौसम के हर अपडेट पर नजर रखने को कहा गया है, जिससे उनकी यात्रा सुगम हो। किसानों को सलाह दी गई है कि खेतों में कटी फसल को सूखी जगह पर सुरक्षित रख लें।

About admin

Check Also

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है मामला

 देहरादून। उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे पीयूष अग्रवाल के खिलफ वन …

Leave a Reply