Tuesday , April 22 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / Uttarakhand Weather: सूरज के तेवर हुए तल्ख, दिन के समय गर्मी कर रही बेहाल, जानें वेदर अपडेट्स

Uttarakhand Weather: सूरज के तेवर हुए तल्ख, दिन के समय गर्मी कर रही बेहाल, जानें वेदर अपडेट्स

देहरादून। उत्तराखंड में पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में तापमान बढ़ता जा रहा है। ऐसे में लोगों को दोपहर के समय में ही तेज धूप महसूस हो रही है। बीते चार दिनों से उत्तराखंड के सभी जिलों में मौसम शुष्क बना हुआ है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अप्रैल में झुलसाने वाली गर्मी बेहाल कर सकती है।

बीते मार्च में भले ही प्रदेश में औसत वर्षा सामान्य से पांच प्रतिशत अधिक रही हो, लेकिन मैदानी क्षेत्रों में वर्षा काफी कम हुई। खासकर हरिद्वार में सामान्य से आधी भी बारिश नहीं हुई। ऐसे में यहां मौसम अधिक शुष्क रहने और तपिश बढ़ने की आशंका है। आलम यह है कि बाजारों में भी पेय पदार्थों की अच्छी खासी डिमांड देखने को मिल रही है। आने वाले कुछ दिनों में राज्य के किसी भी हिस्से में हल्की बूंदाबांदी की भी कोई गुंजाइश नहीं है।

उत्तराखंड में बीते दो माह बारिश तो संतोषजनक रही, लेकिन वर्षा का अनियमित पैटर्न चिंता का विषय बन गया है। कहीं सामान्य से अधिक तो कहीं कम वर्षा के कारण मौसम का मिजाज बदला-बदला है।

मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.8 सेल्सियस दर्ज किया गया। पंतनगर का अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहा। मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 22.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं नई टिहरी का अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

About team HNI

Check Also

विभागों द्वारा दिसंबर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए, सीएम धामी ने दिये निर्देश

विभागों द्वारा माह दिसम्बर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए- मुख्यमंत्री बजट …