Thursday , October 3 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / देहरादून समेत इन आठ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी…

देहरादून समेत इन आठ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी…

देहरादून। उत्तराखंड में भारी बारिश रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। भारी बारिश के कारण पहाड़ पर लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रखा है। नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है तो वहीं भूस्खलन से रास्ते बाधित हो रहे हैं।

मौसम विभाग की ओर से देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर जिले के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश के पूर्वानुमान के चलते देहरादून जिला प्रशासन में नगर निगम क्षेत्र देहरादून , झाझरा और रायपुर विकासखंड के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में मंगलवार को अवकाश घोषित किया है। प्रदेश के अन्य जिलों में भी गर्जन और आकाशीय बिजली के साथ तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी अगले कुछ दिनों तक तेज बारिश का दौर रहने के आसार है। भारी वर्षा के दृष्टिगत संवेदनशील स्थलों में भूस्खलन की सम्भावना बढ़ जाती है। इससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित हो सकती है।

वहीं भारी बारिश से देहरादून शहर के पास स्थित टपकेश्वर महादेव मंदिर की सीढ़ियों से पानी बहने लगा। जिससे श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं मसूरी देहरादून मार्ग शिव मंदिर के पास भारी भूस्खलन और पेड़ गिरने से बाधित हो गया, जिसे काफी देर बाद खोला गया।

प्रदेश में 210 सड़कें बंद हैं। सोमवार को 35 सड़कें ही खुल पाईं। लोनिवि के अनुसार, एक दिन पहले से 167 सड़कें बंद थीं। 78 सड़कें सोमवार को बंद हुईं। इस तरह कुल 245 बंद सड़कों में से देर शाम तक 35 सड़कों को खोल दिया गया था। बंद सड़कों में 13 मुख्य जिला मार्ग, आठ जिला मार्ग, चार अन्य जिला मार्ग, 90 ग्रामीण सड़कें और 95 पीएमजीएसवाई की सड़कें शामिल हैं। सड़कों को खोलने के काम में सोमवार को 185 जेसीबी मशीनों को लगाया गया।

About team HNI

Check Also

ग्राहक बनकर ठेके पर पहुंचे DM, सेल्समैन ने ओवर रेट में बेची शराब, फिर लगी जुर्माने की झड़ी, देखें वीडियो

देहरादून। शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग की शिकायत पर देहरादून डीएम सविन बंसल ने …

Leave a Reply