Thursday , July 3 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / आज भी जमकर बरसेंगे बदरा, इन आठ जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

आज भी जमकर बरसेंगे बदरा, इन आठ जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

देहरादून। दक्षिण-पश्चिमी मानसून उत्तराखंड में पंहुच चुका है। प्रदेश के कई जिलों में जमकर बारिश हो रही है। देहरादून जिले में बारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। प्रदेश में मंगलवार के लिए मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है। प्रदेश के आठ जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने देहरादून, हरिद्वार, बागेश्वर, नैनीताल, चम्पावत, टिहरी, पौड़ी और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं तेज गर्जन के साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग द्वारा इन जिलों के अलावा अन्य जिलों के लिए आकाशीय बिजली चमकने और तेज बौछार की कई दौर की बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही संवेदनशील इलाकों में हल्के से मध्यम भूस्खलन और चट्टान गिरने की भी संभावना जताई गई है।

वहीं बारिश के बाद सोमवार को भी कई स्थानों पर भूस्खलन की घटनाएं सामने आईं। इससे प्रदेश में 43 सड़कें बंद हो गईं। लोनिवि के प्रमुख अभियंता दीपक यादव ने बताया कि प्रदेश में छोटी बड़ी 43 सड़कें बंद थीं।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply