Friday , May 17 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड में एक हफ्ते पहले ही पधारा मानसून!

उत्तराखंड में एक हफ्ते पहले ही पधारा मानसून!

  • कुमाऊं के रास्ते मानसून ने राज्य में किया प्रवेश और  लगभग पूरी देवभूमि को किया कवर

देहरादून। उत्तराखंड में आज सोमवार यानी 13 जून को मानसून पधार चुका है। इस साल मानसून ने एक हफ्ते पहले ही राज्य में दस्तक दी है। हालांकि आज सोमवार को सुबह से ही खिली हुई चटख धूप के चलते लोगों को मानसून आने होने का अहसास नहीं हो पा रहा है।
बीते कल यानी रविवार को जब मानसून ने उत्तराखंड में दस्तक दी तो राजधानी में कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई और कई इलाकों में बदरा बरसे ही नहीं।आमतौर पर उत्तराखंड में 21 जून को मानसून पहुंचता है, लेकिन इस बार करीब एक हफ्ते पहले मानसून पहुंच गया है।
खास बात यह है कि केरल में मानसून तीन दिन बाद पहुंचा था। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही थी कि उत्तराखंड में भी मानसून देर से ही पहुंचेगा, लेकिन बीच में सिस्टम में आई तेजी के कारण यहां करीब एक हफ्ते पहले मानसून पहुंच गया है। वैज्ञानिक वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि इस बार कुमाऊं के रास्ते मानसून ने राज्य में प्रवेश किया है। मानसून ने लगभग पूरे राज्य को कवर कर लिया है।

About team HNI

Check Also

यमुनोत्री धाम में हार्ट अटैक से एक श्रद्धालु की मौत, मरने वालों की संख्या हुई पांच

देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। लाखों की संख्या में भक्त देवभूमि …

Leave a Reply