Wednesday , December 6 2023
Breaking News
Home / उत्तरकाशी / उत्तराखंड : इन जिलों में आज भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी!

उत्तराखंड : इन जिलों में आज भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी!

देहरादून। मानसून की दस्तक से पहले ही उत्तराखंड में मोसम के तेवर तल्ख हो गए हैं। खासकर कुमाऊ में भारी वर्षा परेशानी बन गई है। नदी-नालों के उफान पर होने के साथ ही कई जगह सड़के और पैदल पुल भी क्षतिग्रस्त हुए है। मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार को प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी वर्षों की सभावना जताते हुए आरेंज अलर्ट जारी किया है। बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर आ सकते हैं। साथ ही भूस्खलन भी संभावना जताई है। ऐसे में लोगों को विशेष सावधानी बरतनी होगी।
मौसम विभाग के मुताबिक, आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ देहरादून, नैनीताल, चंपावत और पौड़ी जिलों में भारी से भारी बारिश की संभावना है। वहीं मौसम विभाग के अलर्ट के बाद अब उत्तराखंड पुलिस ने तीर्थयात्रियों से एक अपील की है। पुलिस ने तीर्थयात्रियों से सावधानी से यात्रा करने को कहा है।  वहीं, बद्रीनाथ में पिछले करीब तीन दिनों से बारिश हो रही है। केदारनाथ में हल्की बारिश के बीच घने बादल छाए हुये है। वहीं तापमान की बात करें तो आज प्रदेश में अधिकतम तापमान 33°C और न्यूनतम तापमान 26°C रहेगा।

About team HNI

Check Also

सीएम धामी ने किया छठवें वैश्विक आपदा प्रबंधन सम्मेलन का शुभारम्भ

उत्तराखंड में ‘राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान’ की स्थापना के लिए भूमि की व्यवस्था के साथ …

Leave a Reply