उत्तराखंड : इन जिलों में आज भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी!
team HNI
June 28, 2022
उत्तरकाशी, उत्तराखण्ड, चमोली, चम्पावत, चर्चा में, देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़, पौड़ी गढ़वाल, बागेश्वर, राज्य, रुद्रप्रयाग
118 Views
देहरादून। मानसून की दस्तक से पहले ही उत्तराखंड में मोसम के तेवर तल्ख हो गए हैं। खासकर कुमाऊ में भारी वर्षा परेशानी बन गई है। नदी-नालों के उफान पर होने के साथ ही कई जगह सड़के और पैदल पुल भी क्षतिग्रस्त हुए है। मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार को प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी वर्षों की सभावना जताते हुए आरेंज अलर्ट जारी किया है। बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर आ सकते हैं। साथ ही भूस्खलन भी संभावना जताई है। ऐसे में लोगों को विशेष सावधानी बरतनी होगी।
मौसम विभाग के मुताबिक, आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ देहरादून, नैनीताल, चंपावत और पौड़ी जिलों में भारी से भारी बारिश की संभावना है। वहीं मौसम विभाग के अलर्ट के बाद अब उत्तराखंड पुलिस ने तीर्थयात्रियों से एक अपील की है। पुलिस ने तीर्थयात्रियों से सावधानी से यात्रा करने को कहा है। वहीं, बद्रीनाथ में पिछले करीब तीन दिनों से बारिश हो रही है। केदारनाथ में हल्की बारिश के बीच घने बादल छाए हुये है। वहीं तापमान की बात करें तो आज प्रदेश में अधिकतम तापमान 33°C और न्यूनतम तापमान 26°C रहेगा।
BAGESHWAR CHAMOLI NAINITAL PAURI GARHWAL RAIN RAINFALL UTTARAKHAND WEATHER 2022-06-28