Tuesday , January 14 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा, बोलेरो और बाइक की जोरदार टक्कर, युवक की मौत

उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा, बोलेरो और बाइक की जोरदार टक्कर, युवक की मौत

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नौलापानी के पास बोलेरो और बाइक की टक्कर में एक दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में 24 वर्षीय बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि बोलेरो में सवार लोनिवि की अधिशासी अभियंता गंभीर रूप से घायल हो गईं।

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को देर शाम को रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर दो वाहनों की भिड़ंत हो गई। राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण खंड लोनिवि की अधिशासी अभियंता किसी बैठक में शामिल होने के लिए अपने सिल्ली स्थित कार्यालय से जिला कार्यालय रुद्रप्रयाग की ओर आ रही थी। जबकि, बाइक सवार युवक रुद्रप्रयाग से अगस्त्यमुनि की तरफ जा रहा था। तभी नौलापानी में दोनों वाहन आपस में भिड़ गए।

यहाँ भी पढ़े: उत्तराखंड: अंतिम संस्कार का सामान लेने गया था युवक, ट्रक की चपेट में आने से मौत

बोलेरो चालक ने बाइक सवार युवक को बचाने के लिए वाहन को पहाड़ी पर भी टकरा दिया, लेकिन हादसे से नहीं बच सके। इस दौरान बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जिसमें बाइक सवार युवक अमित पुत्र विजय (उम्र 24 वर्ष) निवासी जगोठ गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद उसे एनएच के वाहन से अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

वहीं, बोलेरो वाहन में सवार एनएच की अधिशासी अभियंता प्रियंका जगूठी भी बुरी तरह घायल हो गईं। उनके साथ के कर्मचारियों ने उन्हें सीधे बेस अस्पताल श्रीकोट (श्रीनगर) पहुंचाया। अगस्त्यमुनि के थानाध्यक्ष महेश रावत ने बताया युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेज दिया है।

About team HNI

Check Also

भुवनेश्वर-देहरादून-श्रीनगर के बीच सीधी उड़ान को मंजूरी, इस तारीख से शुरू होगी सेवा, ये रहेगा शेड्यूल

देहरादून/जौलीग्रांट। देहरादून एयरपोर्ट पर इतिहास रचते हुए पहली बार एक फ्लाइट तीन शहरों को जोड़ने …