Friday , July 11 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड: युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत, पड़ताल में जुटी पुलिस

उत्तराखंड: युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत, पड़ताल में जुटी पुलिस

रुड़की। हरिद्वार के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। युवक का शव घर के कमरे में हुई पड़ा मिला।

जानकारी के मुताबिक पिरान कलियर थाना क्षेत्र के मुकर्रबपुर गांव निवासी अफजाल अपने परिवार के साथ गांव में ही रहता था। बताया जा रहा है कि बीती रात परिवार के लोग सोने की तैयारी कर रहे थे, इसी दौरान अफजाल के कमरे से अचानक गोली चलने की आवाज आई, गोली की आवाज सुनकर परिवार के लोग कमरे की ओर दौड़ पड़े, जहां पर उन्होंने देखा कि अफजाल लहूलुहान हालत में अपने बेड पर पड़ा हुआ है। वहीं गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

सूचना मिलते ही एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, सीओ रुड़की नरेंद्र पंत और कलियर थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों से मामले की जानकारी जुटाई। मौके पर पहुंची फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने साक्ष्य जुटाए। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के रुड़की सिविल अस्पताल भेजा।

घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं जानकारी मिली है कि कुछ दिन पहले अफजाल के छोटे भाई की सड़क हादसे में मौत हुई थी। वहीं अब इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है, साथ ही गांव में मातम पसरा हुआ है।

एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। माना जा रहा है कि युवक ने आत्महत्या की है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …