Saturday , October 5 2024
Breaking News
Home / अपराध / उत्तराखंड: 50 रुपये के चक्कर में युवक की चाकू गोदकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

उत्तराखंड: 50 रुपये के चक्कर में युवक की चाकू गोदकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

रुड़की। हरिद्वार जिले के रुड़की से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां 50 रुपए के लिए एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार, मूलरूप से असम निवासी जाकिर (45) पिछले 12 साल से रुड़की के गांव इब्राहिमपुर के पास झुग्गी झोपड़ी में परिवार के साथ रह रहा था। बताया जा रहा है कि पूरा परिवार कबाड़ बीनने का काम करता है। जाकिर ने झुग्गी के पास ही बने कबाड़ के गोदाम में मजदूरी करने वाले राजेंद्र से 50 रुपये उधार लिए थे। शुक्रवार की शाम पैसों के लेनदेन को लेकर दोनों में विवाद हो गया। इस बीच राजेंद्र ने जाकिर के गले पर चाकू से वार कर हत्या कर दी। आरोपी हत्या के बाद फरार हो गया।

सूचना मिलते ही गंगनहर कोतवाली प्रभारी गोविंद कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि राजेंद्र कहां का रहने वाला है इस बात की जानकारी किसी को नहीं है। कोतवाली प्रभारी गोविंद कुमार ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया जा रहा है।

About team HNI

Check Also

ग्राहक बनकर ठेके पर पहुंचे DM, सेल्समैन ने ओवर रेट में बेची शराब, फिर लगी जुर्माने की झड़ी, देखें वीडियो

देहरादून। शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग की शिकायत पर देहरादून डीएम सविन बंसल ने …

Leave a Reply