Tuesday , February 11 2025
Breaking News
Home / अपराध / उत्तराखंड: नेशनल हाईवे पर युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

उत्तराखंड: नेशनल हाईवे पर युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

ऊधमसिंह नगर। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर के जसपुर के ग्राम कलियावाला में आज दिनदहाड़े युवक की हत्या से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एसपी काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि आज दोपहर में पुलिस को जसपुर थाना क्षेत्र में कलियांवाला गांव के पास सड़क पर एक व्यक्ति के लहूलुहान हालत में पड़े होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस घायल व्यक्ति को हॉस्पिटल लेकर भी गई, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यहाँ भी पढ़े: माँ की हत्या कर लिवर-किडनी निकाली, नमक-मिर्च लगाकर खाया, दरिंदे की करतूत सुन कांप जाएगी रूह

मृतक की शिनाख्त कलियांवाला गांव निवासी मंजीत सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने मुताबिक इस वारदात को सुनसान इलाके में अंजाम दिया गया है, अभी मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में भी लिया है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

About team HNI

Check Also

लम्बे समय से गैरहाजिर शिक्षकों पर होगी कार्रवाई: धन सिंह रावत

कहा, नकलविहीन व पारदर्शिता के साथ आयोजित की जायेगी बोर्ड परीक्षा सीआरपी-बीआरपी व चतुर्थ श्रेणी …