Friday , March 28 2025
Breaking News
Home / उत्तरकाशी / उत्तरकाशी: मस्जिद मामले में मुस्लिम समुदाय के 9 लोगों को नोटिस जारी, तीन मृतक भी शामिल

उत्तरकाशी: मस्जिद मामले में मुस्लिम समुदाय के 9 लोगों को नोटिस जारी, तीन मृतक भी शामिल

उत्तरकाशी। एसडीएम भटवाड़ी की अध्यक्षता में अवैध अतिक्रमण की जांच के लिए एक समिति गठित की गई है, इनकी जाँच में जानकारी मिली है कि उत्तरकाशी मस्जिद के दस्तावेजों का मूल अभिलेखों से मेल नहीं है। जिस कारण से मस्जिद के लिए जमीन खरीदने वाले मुस्लिम लोगों और आश्रितों को नोटिस भेजे गए हैं। इनमें तीन मृतकों के नाम भी नोटिस जारी हुए हैं।

दरअसल, नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 2 में निर्मित मस्जिद को लेकर बीते बृहस्पतिवार को एसडीएम भटवाड़ी की ओर से मुस्लिम समुदाय के करीब 9 लोगों को नोटिस जारी किए गए। इन नोटिसों में कुछ दस्तावेजों के कूट रचित होने की बात कही गई है। साथ ही ये भी कहा गया है कि समुदाय के लोगों ने जो भी दस्तावेज प्रशासन को अब तक दिए हैं, वह सभी छाया प्रति में हैं, जिनका मूल अभिलेखों से मिलान नहीं हो पा रहा है।

इस कारण प्रशासन आपत्तियों का भी निराकरण नहीं कर पा रहा है। लेकिन तहसील प्रशासन ने जिन नौ लोगों को नोटिस जारी किए हैं। उनमें से तीन मृतक है। इनमें इकबाल बेग, यासिन बेग और महमूद अली शामिल हैं। यासिन बेग के पुत्र इश्तियाक अली का कहना है कि उनके पिता का निधन वर्ष 2016 में हुआ था। बताया कि कोविड सहित अन्य कारणों से वह अपने पिता के नाम दर्ज भूमि की खाता-खतौनी में अपना नाम दर्ज नहीं करवा पाए हैं। इस संबंध में एसडीएम भटवाड़ी मुकेश रमोला से बातचीत करने का प्रयास किया गया। लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: चार साल की मासूम से रेप का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

उधमसिंह नगर। खटीमा कोतवाली क्षेत्र में चार साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला …