Saturday , May 4 2024
Breaking News
Home / चर्चा में / अब एयरपोर्ट्स पर होंगे ‘War Room’, फ्लाइट में देरी पर एक्शन में सरकार, जारी हुए नए नियम

अब एयरपोर्ट्स पर होंगे ‘War Room’, फ्लाइट में देरी पर एक्शन में सरकार, जारी हुए नए नियम

नई दिल्ली। मुंबई हवाई अड्डे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से हर कोई दंग रह गया है। क्योंकि वीडियो में एयरपोर्ट के ‘रनवे’ पर बैठकर कुछ लोगों को खाना खाते और आराम करते देखा गया। अब यात्रियों के लिए ऐसी व्यवस्था का इंतजाम देख हर कोई गुस्साए है और मामले को लेकर बयानबाजी जारी है। इस बीच, केंद्रीय सिविल एविएशन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ान संचालन में कोहरे के कारण होने वाली समस्याओं से निपटने के लिए छह-सूत्रीय कार्य योजना की घोषणा की है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोशल मीडिया अकाउंट ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर लिखा, ‘कोहरे से उत्पन्न व्यवधानों को देखते हुए और यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए कल सभी एयरलाइनों को मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) जारी की गईं।’

इसके अलावा सिंधिया ने कहा- कि दिल्ली हवाईअड्डे के रनवे 29एल को सीएटी III परिचालन में लाया गया है, जिससे ये कम दृश्यता परिदृश्यों के दौरान भी टेक-ऑफ और प्रस्थान को संभाल सके. साथ ही कहा कि रनवे 10/28 – सीएटी III स्थिति के साथ भी जल्द से जल्द चालू किया जाएगा।

About team HNI

Check Also

UK Board result 2024: इन्होंने मारी बाजी, जानिए कौन हैं 10वीं और 12वीं के टॉप-5 छात्र-छात्राएं…

नैनीताल। उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित हो गया है। हाईस्कूल का …

Leave a Reply