Wednesday , September 11 2024
Breaking News
Home / चर्चा में / शराब के शौक में हैवान बन गया पिता, बेटे की जान ले ली, ढाई महीने के बच्चे को छत से फेंका…

शराब के शौक में हैवान बन गया पिता, बेटे की जान ले ली, ढाई महीने के बच्चे को छत से फेंका…

जयपुर। राजस्थान के सीकर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शराबी शख्स ने अपने तीन महीने के बच्चे को छत से फेंक दिया। आनन-फानन में परिजन बच्चे को लेकर अस्पताल की ओर दौड़े। जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद वहां चीख-पुकार मच गई। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। बच्चे की मां ने पति के खिलाफ बेटे की हत्या का केस दर्ज कराया है।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, आरोपी शाहरुख जालूपुरा जयपुर का रहने वाला है। वह पिछले 8 महीने से सीकर में अपनी ससुराल में रह रहा है। शाहरुख ने अपनी पत्नी से शराब के लिए पैसे मांगे। जब पत्नी ने पैसे देने से इंकार किया तो उसने मासूम बेटे को छत से नीचे फेंक दिया। इसके बाद परिजन बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

थाना इंचार्ज विक्रांत शर्मा ने बताया कि बच्चे की मां द्वारा की गई शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। मामले की जांच जारी है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।।

About team HNI

Check Also

राजधानी देहरादून में दिनदहाड़े युवक अपहरण, देखें वीडियो…

देहरादून। राजधानी देहरादून में दिन पर दिन बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। …

Leave a Reply