Tuesday , February 11 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड: आंगन में बर्तन मांज रही महिला पर बाघ ने किया हमला, अस्पताल ले जाते वक्त तोड़ा दम

उत्तराखंड: आंगन में बर्तन मांज रही महिला पर बाघ ने किया हमला, अस्पताल ले जाते वक्त तोड़ा दम

रामनगर। उत्तराखंड में मानव-वन्यजीव संघर्ष के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। नैनीताल जिले के रामनगर में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत पड़ने वाले कालागढ़ क्षेत्र में घर के आंगन में बर्तन धो रही महिला पर बाघ ने हमला कर दिया। महिला के पति और आस पास के लोगों के शोर मचाने पर बाघ उसे छोड़कर जंगल की तरफ भाग गया। वहीं, बाघ के हमले में घायल महिला की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, बीती देर रात कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत पड़ने वाले कालागढ़ क्षेत्र में टीना पत्नी नितिन (उम्र 22 वर्ष) अपने घर के आंगन में बर्तन धो रही थी। तभी एक बाघ दीवार फांदकर अंदर आया और टीना पर हमला कर दिया। टीना की चीख पुकार सुनकर उसके पति नितिन और आस पास के लोगों ने शोर मचाया। जिस पर बाघ टीना को छोड़ जंगल की ओर भाग गया।

वहीं, बाघ के हमले में टीना बुरी तरह से घायल हो गई। ऐसे में परिवार के सदस्य आनन-फानन में टीना को उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां डॉक्टरों ने टीना को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि उसने अस्पताल पहुंचाने से पहले ही दम तोड़ दिया था। वहीं, टीना की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। उधर, पुलिस ने टीना की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की।

About team HNI

Check Also

लम्बे समय से गैरहाजिर शिक्षकों पर होगी कार्रवाई: धन सिंह रावत

कहा, नकलविहीन व पारदर्शिता के साथ आयोजित की जायेगी बोर्ड परीक्षा सीआरपी-बीआरपी व चतुर्थ श्रेणी …