Wednesday , September 10 2025
Breaking News
Home / हटके ख़बर / इस नींबू की कीमत जानकर हैरान रह जायेंगे आप, जानिए क्यों

इस नींबू की कीमत जानकर हैरान रह जायेंगे आप, जानिए क्यों

कभी सोचा है कि अगर एक नीबू खरीदने के लिए आपको हजारों रुपए चुकाने पड़े तो क्या आप खरीदेंगे। लेकिन तमिलनाडु में नीबू की नीलामी की गई तो उसकी बोली 27000 रुपए लगी। यह कोई मामूली नहीं है। दरअसल राज्य के विल्लुपुरम के एक मंदिर में 11 दिन चलने वाले पानगुनी उथीरम त्योहार के दौरान नीबू की नीलामी की गई। इस पर्व में 9 नीबुओं की पूजा होती है और इन्हें बहुत ही पवित्र और समृद्धि प्रदान करने वाला माना जाता है। मंदिर प्रशासन द्वारा किए गए ऑक्शन में 9 नीबुओं की कीमत 68 हजार रुपए लगी। इनमें से एक नींबू की कीमत 27000 रुपए लगी। यह नींबू मंदिर के देवता मुरुगा पर चढ़ाया जाता है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस पर्व के पहले 9 दिन हर रोज एक नींबू चढ़ाया जाता है। तिरुवानैनल्लुर और उसके आसपास के क्षेत्र के निवासियों का मानना है कि इन नींबू को रखने से समृद्धि होती है। उनका यह भी मानना है कि यह नींबू नि:स्तान दंपत्ति को संतान सुख प्राप्त कराने में भी सहायक है। जिन लोगों के बच्चे होते हैं वह इन्हें समद्धि और बेहतर स्वास्थ्य के लिए खरीदते हैं। मंदिर से जुड़े लोगों का मानना है कि पहले दिन चढ़ने वाले नींबू को सबसे शुभ और शक्तिशाली होता है। इस नींबू कीमत इस बार 27 हजार रुपए लगी। जबकि दूसरे और तीसरे तीन चढ़ने वाली नींबू की नीलामी 6-6 हजार रुपए में हुई।

About team HNI

Check Also

शाहरुख खान के बेटे आर्यन को NCB ने हिरासत में लिया

अधिकारियों ने 3 अक्टूबर को कहा कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान …

Leave a Reply