Sunday , July 13 2025
Breaking News
Home / चर्चा में / आलू के बाद अब आम पर फिसले राहुल तो भरी सभा में लगने लगे ठहाके

आलू के बाद अब आम पर फिसले राहुल तो भरी सभा में लगने लगे ठहाके

कभी आलू की फैक्ट्री खोलने की बात कहकर सोशल मीडिया पर लतीफ़े का केंद्र बने राहुल गांधी फिर वैसी ही ग़लती कर बैठे. स्थान-अलीगढ का डीएवी इंटर कॉलेज  और मौक़ा चुनावी जनसभा का. इस बार वे आम के चक्कर में फँस गए. मोदी और भाजपा पर डोनाल्ड ट्रंप के ज़रिए चुटकी लेने की जल्दबाज़ी में राहुल की ज़ुबान फिसल गई. जनाब बोल गए- अमेरिका में ट्रंप आम खाएँ तो वह ‘मेड इन लखनऊ हो’. इस पर भरी सभा में ठहाके लगने लगे

आवाज़ आई-आम बनता नहीं पेड़ पर फलता है

सभा में ठहाके लगने पर राहुल गांधी ने पहले सोचा कि लगता है उनकी बात लोगों को लुभा गई, मगर वो गफ़लत में रहे. जब भीड़ से एक युवा की आवाज़ आई-भैया आम बनता नहीं पेड़ पर फलता है. तब राहुल को अहसास हुआ कि उनकी ज़ुबान फिसल गई तो फिर राहुल ने नोटबंदी से आम जन को हुई दुश्वारियों की तरफ़ बात मोड़ दी. ख़ैर राहुल के आम वाले बयान पर मंच पर मौजूद गठबंधन नेता भी मुस्कुराते रहे.

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply