Friday , April 19 2024
Breaking News
Home / चर्चा में / पीएम मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी के करीबी को बनाया दिल्ली का उपराज्यपाल!

पीएम मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी के करीबी को बनाया दिल्ली का उपराज्यपाल!

पूर्व गृहसचिव अनिल बैजल का दिल्ली का नया उपराज्यपाल बनना लगभग  तय हो गया है. वह उपराज्यपाल नजीब जंग के इस्तीफा देने की वजह से खाली हुए पद पर आसीन होंगे. वहीं राष्ट्रपति डॉ प्रणब मुखर्जी ने नजीब जंग का इस्तीफा भी स्वीकार कर लिया है.

सन 1969 बैच के आईएएस अधिकारी अनिल बैजल अटल सरकार ने गृह सचिव रहे थे. इसके साथ उनके पास महत्वपूर्ण मंत्रालयों की भी अहम जिम्मेदारी थी. बैजल की नियुक्ति के दस्तावेज राष्ट्रपति के पास पहुंच चुके हैं.

बैजल साल 2006 में शहरी विकास मंत्रालय के सचिव पद से रिटायर हुए थे. वह डीडीए के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं. 70 साल के बैजल ने डॉ मनमोहन सिंह सरकार में 60 हजार करोड़ की जेएनएनयूआरएम योजना को शुरू कराने में भी महत्वपूर्ण योजना निभाई थी.

बैजल विवेकानंद फाउंडेशन के सदस्य भी रहे हैं. इस फाउंडेशन के कई सदस्य मोदी सरकार में महत्वपूर्ण पदों पर हैं. इनमें से एक राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी हैं. बैजल के बारे में पिछले दिनों यह भी खबर आई थी कि उन्हें जम्मू कश्मीर का राज्यपाल बनाया जा रहा है.

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply