Wednesday , May 8 2024
Breaking News
Home / चर्चा में / बीजेपी ने कराया आंतरिक सर्वे, यूपी में पूर्ण बहुमत से बनेगी भाजपा कि सरकार

बीजेपी ने कराया आंतरिक सर्वे, यूपी में पूर्ण बहुमत से बनेगी भाजपा कि सरकार

पहले चरण के मतदान से पहले कराए गए आंतरिक सर्वे ने भाजपा को उत्साहित होने का मौका दिया है। यूपी में भाजपा को बंपर बहुमत मिलता दिख रहा है तो सपा-कांग्रेस गठबंधन के तीसरे नंबर पर जाने की बात कही जा रही। खास बात है कि सर्वे में बसपा को नंबर दो पार्टी बताया गया है। यह सर्वे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने एक एजेंसी से गोपनीय रूप से कराया। गुरुवार दोपहर एजेंसी ने शाह को बंद लिफाफे में यह नतीजे सौंपे। इंडिया संवाद को यह जानकारी शाह के करीबी सूत्रों ने दी है।

जानिए किसको कितनी सीटें

भाजपा के आंतरिक सर्वे के मुताबिक पार्टी को यूपी में करीब 220 सीटें मिलेंगी। वहीं बसपा को अधिकतम 120 तो सपा-कांग्रेस गठबंधन को सौ से कम सीटें मिलेंगी। यूपी में कुल 403 सीटों पर हो रहे चुनाव में सरकार बनाने के लिए बहुमत का जुगाड़ जरूरी होता है। यूपी में बहुमत के लिए 202 विधायक होने जरूरी हैं।

 

About team HNI

Check Also

ऋषिकेश: गंगा में डूबे युवक का शव बरामद, आठ लोगों का ग्रुप आया था घूमने

ऋषिकेश। लक्ष्मण झूला क्षेत्र के मस्तराम घाट में डूबे युवक का एसडीआरएफ ने शव बरामद …

Leave a Reply