कोहली ने 2016-17 के सीजन में अब तक की 15 पारियों में 1140 से अधिक रन बना लिए हैं, जबकि सहवाग ने 2004-05 में 17 पारियों में 1105 रन बनाए थे।पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 356 रन बनाए थे। पहले दिन ओपनर मुरली विजय और कप्तान विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली।
विजय ने 108 रनाकर आउट हुए जबकि कप्तान ने नाबाद 111 की पारी खेली। इनके अलावा शानदार फॉर्म में चल रहे चेतेश्वर पुजारा ने भी 83 रन की पारी खेली। पुजारा और विजय ने दूसरे विकेट के लिए 178 रन की साझेदारी निभाई।
भारत की शुरुआत खराब रही थी और बांग्लादेशी टीम पहले ओवर में लोकेश राहुल (दो) का विकेट हासिल करने में कामयाब हुई। दूसरे विकेट के रूप में चेतेश्वर पुजारा 83 रन बनाकर आउट हुए।