पुलिस ने बीड जिले के एक सरकारी सहायता प्राप्त रेजिडेंशल स्कूल से एक टीचर को अरेस्ट किया है। उसपर आरोप है कि उसने छात्राओं को जबरन अपने सामने खुले में नहाने के लिए दबाव बनाया और रात में उन्हें सेक्सुअली अब्यूज किया।
यह मामला तब सामने आया जब कक्षा 7 की एक छात्रा ने एक अडवोकेसी ग्रुप ‘लेक लड़की अभियान’ से टीचर के बारे में शिकायत की। उसने आरोप लगाया कि टीचर ने जबरदस्ती लड़कियों को अपने सामने कहाने के लिए कहा और रात में अश्लील हरकतें कीं।
लड़की के मुताबिक, आरोपी बीते पांच महीनों से ऐसा लगातार कर रहा था। लड़की के पैरंट्स ने उसको स्कूल से निकालकर नाबालिग होने की बजाय उसकी शादी कर दी।
Hindi News India