Friday , December 13 2024
Breaking News
Home / अपराध / ऋषिकेश में 15 साल की लड़की के साथ रेप, दो नाबालिगों ने की शर्मनाक करतूत

ऋषिकेश में 15 साल की लड़की के साथ रेप, दो नाबालिगों ने की शर्मनाक करतूत

ऋषिकेश। उत्तराखंड के ऋषिकेश में 15 साल की लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया है। आरोप है की 16 साल के दो लड़कों ने नाबालिग से रेप किया। पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों लड़कों को हिरासत में लिया।

कोतवाली पुलिस के मुताबिक, शहर के रहने वाले एक शख्स ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 15 साल की बेटी के साथ 16 साल के दो नाबालिगों ने बारी-बारी से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। इसकी जानकारी उन्हें तब हुई, जब उनकी बेटी डरे सहमे हुए घर पहुंची। जिस पर उन्होंने बेटी ने जानकारी ली तो उसने आपबीती बताई। पीड़िता ने परिजनों को बताया कि उसका सामूहिक दुष्कर्म हुआ है, जिसे सुन परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। इसके बाद पीड़िता के परिजन आनन-फानन में पुलिस के पास पहुंचे और बेटी के साथ दुष्कर्म होने की तहरीर दी।

यहाँ भी पढ़े: देहरादून: निजी स्कूल के वैन चालक ने की 12 साल की छात्रा के साथ छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार

वहीं, मामले में कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। फिर आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की। पीड़िता का मेडिकल भी कराया गया है। फिलहाल, आरोपियों को पुलिस ने बाल न्यायालय कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। पुलिस ने मामले में अपनी जांच को आगे बढ़ते हुए अग्रिम कार्रवाई भी शुरू कर दी है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …

Leave a Reply