लोग प्यार में तो अपनी जान तक दे देते हैं। प्यार, दुश्मन को अपना बना देता है और अपनों को पराया। ठीक इससे हटकर बिहार की राजधानी पटना की एक प्रेम-कहानी का अनोखा मामला सामने आया है। यह मामला 71 साल का डॉक्टर का है, जो अपनी ही प्रेमिका की 17 साल की बेटी से शारीरिक शोषण करता रहा। वहीं लड़की पैसे और नौकरी के लालच की वजह से चुप रही।
तभी लड़की का दिल एक अफरोज नाम के एक यूवक पर आ गया। जिसके बाद लड़की ने अपनी प्रेमी को सारी बात बताई, फिर इन दोनों ने मिलकर डॉक्टर के खिलाफ साजिश रची । लड़की ने डॉक्टर को फोन कर मिलने के लिए बुलाया। जिसके बाद उसने अपने प्रेमी अफरोज की मुलाकात डॉक्टर से कराई और घूमने का प्रोग्राम बनाते हुए सभी गाड़ी में बैठ गए।
तभी कार में बैठने के बाद लड़की और उसके प्रेमी ने डॉक्टर पर ब्लेड से हमला करते हुए उसकी कलाई की नस काट डाली और उसके साथ लूटपाट करते हुए फरार हो गए। फ़िलहाल पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ में लगी है। वहीं डॉक्टर का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
Hindi News India