Saturday , July 27 2024
Breaking News
Home / चर्चा में / J&K: राजौरी में आतंकवादियों से मुठभेड़ में पांच जवान शहीद, इलाके में इंटरनेट बंद

J&K: राजौरी में आतंकवादियों से मुठभेड़ में पांच जवान शहीद, इलाके में इंटरनेट बंद

राजोरी। जम्मू संभाग के जिला राजोरी के कंडी इलाके में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।

जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों को 2-3 आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद तलाश अभियान के दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में पांच जवान शहीद हो गए हैं। जबकि,एक जख्मी जवान का अभी इलाज चल रहा है। हालांकि आतंकी गुट के हताहत होने के भी आशंका है। जम्मू-कश्मीर में तीन दिनों में ये तीसरी मुठभेड़ है।

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष सूचना पर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान जैसे ही संयुक्त टीमें संदिग्ध स्थान पर पहुंचीं, छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ शुरू हो गई। आतंकियों ने एक विस्फोटक उपकरण दागा। इसमें मुठभेड़ में दो जवान मौके पर शहीद हो गए थे और 4 घायल जवानों को इलाज के लिए हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया था। बाद में इलाज के दौरान तीन और जवानों ने दम तोड़ दियां इस ऑपरेशन में सेना के कुल 5 जवान शहीद हो गए हैं। आसपास से अतिरिक्त टीमों को मुठभेड़ स्थल रवाना किया गया है। अभी ऑपरेशन जारी है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: क्रिकेट खेल कर लौट रहे किशोर को गुलदार ने बनाया निवाला, क्षत-विक्षत मिला शव

देवप्रयाग। उत्तराखंड में लगातार गुलदार का आतंक बढ़ रहा है। गुलदार के आतंक से लोगों …

Leave a Reply