Monday , March 17 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / 38वें नेशनल गेम्स: ओपन ट्रायल की तिथि घोषित, हैंडबॉल व वॉलीबॉल टीम में स्थान बनाने का मिलेगा मौका

38वें नेशनल गेम्स: ओपन ट्रायल की तिथि घोषित, हैंडबॉल व वॉलीबॉल टीम में स्थान बनाने का मिलेगा मौका

देहरादून। हल्द्वानी में 38वें राष्ट्रीय खेल के लिए उत्तराखंड की पुरुष और महिला वॉलीबॉल टीम का चयन ओपन ट्रायल से होगा। यह ट्रायल 1 जनवरी को रुद्रपुर में आयोजित किया जाएगा। हालांकि अभी तक इन दोनों खेल के DOC उत्तराखंड नहीं आ आए हैं।

राष्ट्रीय खेलों की तेज होती तैयारियों के बीच ओपन ट्रायल के दरवाजे भी खुल गए हैं। हैंडबाॅल और वाॅलीबाॅल के उन खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है, जो राज्य खेलों में किन्हीं कारणों से भाग नहीं ले पाए थे। अब एक जनवरी 2025 को ऐसे खिलाड़ी ओपन ट्रायल में भाग ले पाएंगे। उत्तराखंड ओलंपिक संघ ने कहा है कि ओपन ट्रायल के दौरान पारदर्शिता का पूरा ख्याल रखा जाएगा। हालांकि अभी तक इन दोनों खेलों के डायरेक्टर ऑफ कंपटीशन (DOC) उत्तराखंड नहीं आए हैं।

38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए कई स्तरों पर तैयारियां चल रही हैं। विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन स्थितियों के बीच, उत्तराखंड ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ डीके सिंह की ओर से जिला संघों को भेजे गए पत्र में एक जनवरी को ओपन ट्रायल कराने की जानकारी दी गई है। एक जनवरी को रुद्रपुर के मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में हैंडबाॅल और वाॅलीबाॅल के ओपन ट्रायल होंगे।

ओपन ट्रायल प्रतिभाशाली एथलीटों का अधिकतम प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए आयोजित किया जा रहा है। यह पहल उन योग्य खिलाड़ियों को अवसर प्रदान करने से जुड़ी है, जो अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण हाल ही में संपन्न राज्य खेलों में भाग लेने में असमर्थ रहे। राष्ट्रीय स्तर पर हमारे राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं की पहचान करने और उन्हें विकसित करने में ये ट्रायल महत्वपूर्ण साबित होंगे।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: चार साल की मासूम से रेप का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

उधमसिंह नगर। खटीमा कोतवाली क्षेत्र में चार साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला …