Wednesday , April 23 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड में रविवार को भी खुले रहेंगे बैंक, जानिए वजह…

उत्तराखंड में रविवार को भी खुले रहेंगे बैंक, जानिए वजह…

देहरादून। राज्य में चल रहे नगर निकायों के नामांकन के लिए शनिवार और रविवार को भी भारतीय स्टेट बैंक, कोषागार और उपकोषागार खुले रहेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को पत्र भेज दिया है।

दरअसल, उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव होने हैं। 23 दिसंबर को निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रदेश भर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इसके अलावा 27 दिसंबर से 30 दिसंबर तक नामांकन दाखिल करने‌ की तिथि है। जिसके चलते प्रत्याशियों को नामांकन दाखिल करने में कोई दिक्कत ना हो। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं। जिसमें अपने-अपने क्षेत्रों में एसबीआई बैंक खुले रखने के लिए कहा गया है।

आयोग के संयुक्त सचिव कमलेश मेहता की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, ऐसे वोटर जिनका नाम निकाय की मतदाता सूची में है और वे भारतीय सेना, केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बल, किसी राज्य के सशस्त्र बल या किसी ऐसे बल, जो आर्मी एक्ट 1950 के तहत आता है, के अधीन हैं, उन्हें डाक मतपत्र भेजने की कार्रवाई शुरू की जाए। खाते के माध्यम से ही प्रत्याशियों के चालान की राशि जमा कराई जाती है। राहुल कुमार के मुताबिक, प्रत्याशी आईएफएमएस उत्तराखंड की ई-चालान वेबसाइट पर भी यूकोष यूजर क्रिएट करके या क्विक-पे के माध्यम से ऑनलाइन नामांकन, जमानत राशि का भुगतान कर सकते हैं। चालान का हेड 8443001210501 है।

About team HNI

Check Also

विभागों द्वारा दिसंबर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए, सीएम धामी ने दिये निर्देश

विभागों द्वारा माह दिसम्बर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए- मुख्यमंत्री बजट …