Tuesday , February 18 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड निकाय चुनाव में इतने फीसदी रहा मतदान, रुद्रप्रयाग व उधम सिंह नगर में सबसे ज्यादा वोटिंग

उत्तराखंड निकाय चुनाव में इतने फीसदी रहा मतदान, रुद्रप्रयाग व उधम सिंह नगर में सबसे ज्यादा वोटिंग

देहरादून। उत्तराखंड में 11 नगर निगमों सहित स्थानीय नगर निकायों के लिए बृहस्पतिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में मतदान हुआ और 66 फीसदी वोट पड़े। राज्य निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक चला। शाम पांच बजे तक कतार में लगे लोगों को वोट देने की अनुमति दी गई। मतदान मतपत्रों के जरिए हुआ।

निकाय चुनाव में सबसे अधिक मतदान रुद्रप्रयाग में हुआ। यहां 71.15 फीसदी मतदान हुआ है। इसके बाद उधम सिंह नगर में 70.6 फीसदी मतदान, जबकि तीसरे नंबर पर रहा नैनीताल जहां 69.78 फीसदी मतदान हुआ। इसके बाद बागेश्वर में 67.19 फीसदी मतदान हुआ। आंकड़ों के मुताबिक अल्मोड़ा में 63 फीसदी मतदान, चमोली में 66.64 फीसदी मतदान, चम्पावत में 64 फीसदी मतदान, देहरादून में 55 फीसदी मतदान, हरिद्वार में 65 फीसदी मतदान, पौड़ी गढ़वाल में 66.05 फीसदी मतदान, पिथौरागढ़ में 64.75 फीसदी मतदान, टिहरी गढ़वाल में 61.8 फीसदी मतदान, उत्तरकाशी में 61 फीसदी मतदान हुआ. कुल मतदान प्रतिशत 65.03 रहा।

नगर निगम रुद्रपुर में 68.52 फीसदी मतदान, नगर पालिका परिषद खटीमा में 71.44 फीसदी मतदान, नगर पालिका परिषद सितारगंज में 71.40 फीसदी मतदान, नगर पालिका परिषद नगला में 85.19 फीसदी मतदान, नगर पंचायत शक्तिगढ़ में 80.96 फीसदी मतदान, नगर पंचायत गूलरभोज 84.98 फीसदी मतदान, नगर पंचायत लालपुर में 79.39 फीसदी मतदान, नगर पंचायत दिनेशपुर में 84.43 फीसदी मतदान, नगर पंचायत नानकमत्ता में 77.87 फीसदी मतदान, नगर पालिका परिषद जसपुर में 72.72 फीसदी मतदान, नगर पालिका परिषद महुआखेड़ा गंज 88.81 फीसदी मतदान, नगर पालिका परिषद गरदपुर 77.45 फीसदी मतदान, नगर पालिका परिषद बाजपुर 79.12 फीसदी मतदान, नगर पंचायत केला खेड़ा में 83.56 फीसदी मतदान, नगरपंचायत सुल्तानपुर पट्टी 85.32 फीसदी मतदान, नगर पंचायत महुआ डाबरा 78.01 फीसदी मतदान संपन्न हुआ।

वहीं हरिद्वार जिले के भगवानपुर कस्बे में बीडी इंटर कॉलेज में बनाए गए मतदान केंद्र के अंदर लाइन में लगी महिलाओं पर किसी शरारती तत्व ने पत्थर फेंके। इससे मौके पर हंगामा खड़ा हो गया। जिसके बाद आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस ने भी लाठी फटकराते हुए भीड़ को दूर तक खदेड़ा। वहीं मामले को लेकर तनाव की स्थिति बन गई। घटना को लेकर विधायक ममता राकेश अपने बेटे अभिषेक राकेश को लेकर धरने पर बैठ गई। इस दौरान विधायक ममता राकेश फूट-फूटकर रो पड़ीं। विधायक ने फिर से मतदान कराने की मांग की।

बता दें कि शहरी स्थानीय निकायों के चुनाव में कुल 5,405 उम्मीदवार चुनावी रण में हैं। जिनमें से 72 उम्मीदवार मेयर पद के लिए, 445 नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष और 4888 नगर पार्षद पद के लिए मैदान में हैं । लोकसभा और विधानसभा चुनावों की तरह इन चुनावों में भी चिर प्रतिद्ंदी भाजपा और कांग्रेस सीधी टक्कर में हैं। मतों की गिनती कल यानी 25 जनवरी को होगी।

About team HNI

Check Also

लम्बे समय से गैरहाजिर शिक्षकों पर होगी कार्रवाई: धन सिंह रावत

कहा, नकलविहीन व पारदर्शिता के साथ आयोजित की जायेगी बोर्ड परीक्षा सीआरपी-बीआरपी व चतुर्थ श्रेणी …