Tuesday , February 11 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड निकाय चुनाव में गजब का खेल, 6 और 9 साल के बच्चों को बना दिया वोटर, अब होगा बड़ा एक्शन

उत्तराखंड निकाय चुनाव में गजब का खेल, 6 और 9 साल के बच्चों को बना दिया वोटर, अब होगा बड़ा एक्शन

पौड़ी। उत्तराखंड के 100 शहरी निकायों के लिए वोटिंग गतिमान है। इस बीच पौड़ी नगर पालिका क्षेत्र में हैरानी भरा मामला सामने आया है। यहां के वार्ड नंबर 5 में वोटर लिस्ट बनाते समय घोर लापरवाही बरती गई है। आलम ये है कि 6 साल औऱ 9 साल के बच्चों के नाम वोटर लिस्ट में शामिल किए गए हैं। जिसके तहत 10 साल की उम्र के कादिर को 29 साल का दिखाया गया है, जबकि, 9 साल की आफिया को बालिग दर्शाया गया है.जबकि जो वयस्क मतदाता हैं उनमें से कई के नाम गायब हैं। जिससे मौके पर हंगामे की स्थिति पैदा हो गई।

मामला सामने आने के बाद चुनाव प्रक्रिया की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हो गए हैं। इसके अलावा कुछ स्थानीय लोगों के नाम मतदाता सूची से गायब होने से भी असंतोष और नाराजगी देखने को मिल रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस बार मतदाता सूची में कई गड़बड़ियां हुई हैं, जिससे चुनाव प्रक्रिया प्रभावित हो रही है। यह मामला प्रशासन और चुनाव आयोग के लिए एक चुनौतीपूर्ण स्थिति उत्पन्न कर सकता है।

वहीं, पौड़ी जिलाधिकारी आशीष चौहान ने नाबालिग बच्चों के मतदाता सूची में नाम दर्ज होने के मामले का तत्काल संज्ञान लिया और मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी शिकायतों को सुना और मामले की गंभीरता को समझते हुए संबंधित बीएलओ (ब्लॉक लेवल ऑफिसर) के खिलाफ जांच के आदेश दिए।

जिलाधिकारी आशीष चौहान ने आश्वासन दिया कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। उनका यह कदम प्रशासन की पारदर्शिता और चुनाव प्रक्रिया की शुचिता बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

About team HNI

Check Also

लम्बे समय से गैरहाजिर शिक्षकों पर होगी कार्रवाई: धन सिंह रावत

कहा, नकलविहीन व पारदर्शिता के साथ आयोजित की जायेगी बोर्ड परीक्षा सीआरपी-बीआरपी व चतुर्थ श्रेणी …