Saturday , April 27 2024
Breaking News
Home / अपराध / 74 साल का बुजुर्ग ठग गिरफ्तार

74 साल का बुजुर्ग ठग गिरफ्तार

नई दिल्ली। दो अधेड़ लोगों के साथ 74 व 61 वर्ष के बुजुर्ग ने भी ठगी करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। मामला है दिल्ली के आरके पुरम इलाके का इन लोगों ने एक व्यक्ति से सात हजार रुपये ठग लिए थे। पुलिस ने ठगी करने वाले इस बुजुर्ग गिरोह का पर्दाफाश कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन पर पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं। 74 वर्षीय बुजुर्ग तो वर्ष 1998 से ठगी कर रहा है। पुलिस आरोपियों का रिमांड लेकर पूछताछ कर रही थी। थाना आरके पुरम पुलिस ने तीन अन्य आरोपी लोनी, गाजियाबाद निवासी सलीम (53), दरियागंज निवासी इमरान अहमद खान (55) और ब्रह्मपुरी, दिल्ली निवासी ओम प्रकाश उर्फ बिल्लू (61) को गिरफ्तार कर लिया। अशोक कुमार के खिलाफ बदरपुर में 1998 के चोरी व ठगी के दो मामले दर्ज हैं। सलीम ने वर्ष 1993 में गोकलपुरी में ठगी की थी। ठगी का दूसरा मामला राजेंद्र नगर थाने में 1999 में दर्ज हुआ था।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply