Friday , April 26 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड में तेजी से पांव पसार रहा डेंगू, एक दिन में सामने आए 95 नए मामले

उत्तराखंड में तेजी से पांव पसार रहा डेंगू, एक दिन में सामने आए 95 नए मामले

देहरादून। उत्तराखंड में लगातार डेंगू संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। राजधानी देहरादून समेत हरिद्वार, नैनीताल और पौड़ी जिले में डेंगू लगातार अपने पांव पसार रहा है।

प्रदेश में बीते 24 घंटे में डेंगू के 95 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार देहरादून में 16 मामले सामने आये हैं। जबकि हरिद्वार में 22, नैनीताल में 19 और पौड़ी गढ़वाल में 24 मामले सामने आए हैं।

इसके अलावा टिहरी में 6 मामले, ऊधमसिंह नगर में दो और चमोली में 6 नए डेंगू के मामले सामने आए। डेंगू के बढ़ते मामलों के बाद स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अभी तक डेंगू से 14 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 1400 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply