Thursday , April 25 2024
Breaking News
Home / पंजाब / ABP-C voter Survey: इस बार पंजाब में चल सकता है आप का झाड़ू

ABP-C voter Survey: इस बार पंजाब में चल सकता है आप का झाड़ू

चंडीगढ़
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के साथ पंजाब में भी 2022 में चुनाव होने हैं। पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी गोटियां सेट करने में जुटे हैं।

वहीं, एबीपी न्यूज और सी वोटर के सर्वे के अनुसार अगर अभी चुनाव होते हैं तो कांग्रेस को 32 फीसदी, अकाली दल को 22 फीसदी, आम आदमी पार्टी को 36 फीसदी, बीजेपी को 4 फीसदी और अन्य को 6 फीसदी वोट मिल सकता है।

पंजाब में सीटों को लेकर बात करें तो इस बार आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आ सकती है। वर्तमान में आप प्रदेश में विपक्षी पार्टी है। सर्वे के अनुसार आप आगामी विधानसभा चुनाव में सरकार बना सकती है। राज्य में सरकार बनाने के लिए 59 सीटों की जरूरत होती है।

कुल सीटें117
आप49-55
कांग्रेस39-47
अकाली दल17-25
बीजेपी0-1
अन्य0-1

ये भी पढ़ें

अध्यक्ष और CM के बाद पंजाब में प्रभारी भी बदलेगी कांग्रेस

हमसे फेसबुक में जुड़ने के लिए यहाँ click करे

पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ आई थी। कांग्रेस को 77, अकाली दल को 15, आप को 20, बीजेपी को 3 और अन्य को 2 सीटें मिली थीं। पिछले एक साल से कृषि कानूनों को लेकर धरना प्रदर्शन चल रहा है। इसमें पंजाब के ज्यादातर किसान डटे हुए हैं। यह मुद्दा आगामी विधानसभा चुनाव में अहम होगा।

About team HNI

Check Also

आचार संहिता के उल्लंघन में कारगर साबित हो रहा है ‘सी-विजिल‘ एप, जानिए इसकी खासियत

देहरादून। आचार संहिता के उल्लंघन पर कड़ी निगरानी रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा …

Leave a Reply