Thursday , May 9 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / शातिर हत्यारे ने सोची समझी साजिश के तहत मासूम अंकिता का किया कत्ल!

शातिर हत्यारे ने सोची समझी साजिश के तहत मासूम अंकिता का किया कत्ल!

  • पूछताछ के दौरान टेक्निकल टीम के आगे खुली पुलकित की झूठी कहानी की पोल और एसआईटी के सामने उगलना पड़ा हत्या की रात का सच

देहरादून। हैवान पुलकित की पहले रची गई कहानी कि… ‘झगड़े में अंकिता ने उसका मोबाइल नहर में फेंक दिया था। इसके बाद उसने अंकिता को नहर में धक्का दे दिया।’ पुलिस के टेक्निकल एक्सपर्ट के आगे फेल हो गई। जब एक्सपर्ट ने शातिर के सामने साबित कर दिया कि उसका मोबाइल नहर में नहीं फेंका गया था। उसे अगले दिन स्विच ऑफ किया गया था तो उस हैवान के चेहरे की पहली बार हवाइयां उड़ती दिखी और वह मासूम अंकिता के कत्ल की रात की सच्चाई उगलने पर मजबूर हो गया! सूत्रों के अनुसार अब शातिर पुलकित ने पुलिस को बताया कि उसने हत्या के अगले दिन मोबाइल नहर में फेंका था ताकि अपनी कहानी सिद्ध कर सके। पुलिस दो दिनों से पुलकित और उसके दोस्तों से पूछताछ कर रही है। सूत्रों के मुताबिक अब साफ होने लगा है कि पुलकित ने सोची-समझी साजिश के तहत अंकिता की हत्या की थी। 18 सितंबर को नहर में धक्का देकर अंकिता की हत्या को उसने दुर्घटना दर्शाने के लिए मोबाइल को आधार बनाया था। मगर पुलिस के टेक्निकल एक्सपर्ट की जांच में पता चला कि उसका मोबाइल अगले दिन दोपहर में बंद हुआ था और वह दूसरे मोबाइल पर व्हाट्सएप चला रहा था।शनिवार को एसआईटी के साथ पुलिस की टेक्निकल एक्सपर्ट की टीम भी मौजूद थी। उसने शातिर पुलकित को सामने बिठाकर इस बात के प्रमाण दिखाए। सूत्रों के मुताबिक वह हैवान ‘कभी हां’ तो ‘कभी ना’ करता रहा। लेकिन बाद में कुछ कुछ सच बताया कि अंकिता की हत्या करने के बाद जब वापस आया तो कोई कहानी बुननी थी ताकि यह हादसा लगे। ऐसे में मोबाइल अगले दिन नहर में फेंक दिया था। यही कारण है कि मोबाइल पर 19 सितंबर को भी घंटी जा रही थी।सूत्रों के मुताबिक उस शातिर हत्यारे को इस बात की जानकारी भी थी कि जांच हुई तो वह सीसीटीवी फुटेज में आ सकता है। वह मोबाइल को उसी स्थान पर फेंकना चाहता था, जहां अपनी गढ़ी कहानी के अनुसार अंकिता जिंदा या मुर्दा को धक्का दिया। सीसीटीवी से बचने के लिए उसने दूसरा रास्ता चुना। मगर बिना सीसीटीवी में आए वह इस जगह पर नहीं पहुंच सकता था। ऐसे में वह जंगल के रास्ते नहर तक पहुंचा और वहां मोबाइल फेंक दिया। मगर, यह स्थान भी उसी टावर लोकेशन में था, जिसमें घटनास्थल है।इस तरह अब तक के घटनाक्रम में जो कुछ छन छनकर बाहर आ रहा है, उससे यह साफ होता जा रहा है कि उस मासूम की हत्या रिसोर्ट में ही कर दी गई थी और बाद में अंकिता की लाश नहर में फेंकने के बाद झूठी कहानी गढ़ी गई। इसके साथ ही पुलिस प्रशासन को लग रहा है कि अगर पूरा सच सामने आ गया तो पूरे उत्तराखंड में तूफान आ सकता है।

About team HNI

Check Also

ऋषिकेश: गंगा में डूबे युवक का शव बरामद, आठ लोगों का ग्रुप आया था घूमने

ऋषिकेश। लक्ष्मण झूला क्षेत्र के मस्तराम घाट में डूबे युवक का एसडीआरएफ ने शव बरामद …

Leave a Reply