Monday , May 20 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड: अंकिता को इंसाफ दिलाने गढ़वाल से कुमाऊं तक सड़कों पर उतरे लोग

उत्तराखंड: अंकिता को इंसाफ दिलाने गढ़वाल से कुमाऊं तक सड़कों पर उतरे लोग

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर जनता में रोष है।अंकिता हत्याकांड के आरोपियों को फांसी की सजा दिलाये जाने की मांग को लेकर रविवार को विभिन्न संगठनों द्वारा उत्तराखंड बंद का आह्वान किया गया है। गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक लोग सड़कों पर न्याय की मांग करते दिख रहे है। राज्य में आज बंद का असर देखने को मिला।कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों ने भी इस बंद का समर्थन किया है। उत्तराखंड बंद को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल के संरक्षक बीडी रतूड़ी ने है कि अंकिता हत्याकांड को लेकर आज समूचा उत्तराखंड आज जल रहा है। इसलिए उत्तराखंड के लोग आज सड़कों पर उतर आए हैं, क्योंकि लोग न्याय की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा फांसी की सजा दी जानी चाहिए।वहीं पौड़ी और चमोली जिले में बंद का व्‍यापक असर दिखा। गढ़वाल मंडल के अन्‍य जिलों में क्षेत्र विशेष में बंद का कुछ असर दिखा। कई जगह धरना-प्रदर्शन भी किए गए। पौड़ी गढ़वाल के अंतर्गत यमकेश्वर प्रखंड में नीलकंठ महादेव मंदिर बाजार सहित लक्ष्मण झूला- स्वर्गाश्रम बंद रहा।

About team HNI

Check Also

यमुनोत्री धाम में हार्ट अटैक से एक श्रद्धालु की मौत, मरने वालों की संख्या हुई पांच

देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। लाखों की संख्या में भक्त देवभूमि …

Leave a Reply