Friday , December 8 2023
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / देहरादून में कंटेनर ट्रक से टकराई कार, सेना के कैप्टन की मौत, एक घायल

देहरादून में कंटेनर ट्रक से टकराई कार, सेना के कैप्टन की मौत, एक घायल

देहरादून। नगर कोतवाली क्षेत्र के अंर्तगत हाथीबड़कला स्थित सेंट्रियो मॉल के सामने देर रात हादसा हो गया। एक कार कंटेनर ट्रक से टकरा गई। इस दौरान हादसे में सेना के कैप्टन की मौत हो गई। वहीं, उनके साथ बैठे एयरफोर्स के अधिकारी भी घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति सेना का अधिकारी बताया जा रहा है। मृतक की पहचान सृजन पांडे (27) पुत्र परमात्मा पांडे निवासी गोमती नगर लखनऊ के रूप में हुई हैं। सृजन थल सेना में कैप्टन के पद पर तैनात थे। सृजन पांडे साढ़े तीन साल पहले क्लेमेंटटाउन में तैनात हुए थे। वहीं घायल व्यक्ति की पहचान सिद्धार्थ मेनन (26) पुत्र कुमार मेनन निवासी देहराखास के रूप में हुई है। सिद्धार्थ का अस्पताल में इलाज चल रहा है। सिद्धार्थ एयरफोर्स के अधिकारी बताए जा रहे हैं।

नगर कोतवाली प्रभारी राकेश गुसाईं ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए मोर्चरी भिजवाया गया है। दूसरे युवक सिद्धार्थ मेनन का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। कंटेनर चालक एक्सीडेंट के बाद मौके से फरार हो गया है। उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस द्वारा घटना के संबध में आगे की कार्रवाई की जा रही

About team HNI

Check Also

सीएम धामी ने किया छठवें वैश्विक आपदा प्रबंधन सम्मेलन का शुभारम्भ

उत्तराखंड में ‘राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान’ की स्थापना के लिए भूमि की व्यवस्था के साथ …

Leave a Reply